दीदारगंज के पल्थी हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ । वादी श्री प्रेमचन्द्र बरनवाल द्वारा खुद के लडके अमर बरनवाल उम्र 15 वर्ष के घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे थाने पर लिखित प्रा0 पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 126/20 धारा 363 भादवि दि0 11.8.20 को पंजीकृत किया गया । पुनः वादी मुकदमा द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पुत्र अमर का शव मेरे घर के पीछे पडा हुआ इस सूचना पर नियमानुसार शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कराते हुए पीएम कराया गया बाद पीएम मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302/201 भादवि की बढोत्तरी करते हुए धारा 363,302,201 भादवि में तरमीन बनाम अज्ञात के विवेचना प्रारम्भ किया गया, विवेचना से अभियुक्तगण 1. निराले बरनवाल पुत्र प्रेमचन्द्र बरनवाल सा0 पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 2. दीपान्शी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल सा0 पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 3. चन्दन यादव पुत्र अभयराज यादव सा0 दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व 4. अंकित यादव उर्फ पिन्कू पुत्र रुपचन्द्र यादव सा0 मुल्लापुर प्रतापपुर थाना अखण्ड़नगर जिला सुल्तानपुर का नाम प्रकाश मे आया, विवेचना से धारा 363 भादवि की घटोत्तरी किया गया तथा दो नामित अभियुक्तगण 1. दीपान्शी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल सा0 पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 2. चन्दन यादव पुत्र अभयराज यादव सा0 दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को दि0 16.8.20 को गिरफ्तार करते हुए जिला कारागार आजमगढ मे निरुद्ध कराया गया ।
दि0 25.08.20 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वान्छित , ईनामिया हत्या , लूट से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराह उ0नि0 जावेद अख्तर व अन्य हमराही कर्मचारीगण के तलाश वाछित अपराधी/वारन्टी हेतु कस्बा दीदारगंज मे मौजुद थे कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि आपके पल्थी वाले हत्याकाण्ड का अभियुक्त निराले बरनवाल जो अपने घर पर मौजूद है तथा कही भागने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर के थानाध्यक्ष मय हमराह मुखबीर के साथ पल्थी बाजार मे पहुचे ही थे कि तभी एक व्यक्ति की तरफ ईशारा करते हुए मुखबीर खास ने बताया कि साहब यही वह व्यक्ति है जिसकी आपको तलाश है इतना कहकर मुखबीर खास चला गया कि हम पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति पीछे मुडकर तेज कदमो की चाल से वापस जाने लगा कि हमराह कर्मचारीगण की मदद से दौडाकर तथा घेरघार कर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए पकड लिया गया जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम निराले बरनवाल पुत्र प्रेमचन्द्र बरनवाल सा0 पल्थी थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ बताया अभियुक्त उपरोक्त को जुर्म धारा 302/201 भादवि का बोध कराकर तथा कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 10.15 बजे बाजाफ्ता बकायदा पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
अभियुक्त निराले बरनवाल पुत्र प्रेमचन्द्र बरनवाल पूछताछ पर जुर्म स्वीकार्य करते हुए बताया कि साहब मृतक अमर मेरा सौतेला भाई था , सम्पत्ति के विवाद के कारण मेरे घर मे हमेशा झगडा होता रहता था , मेरे पिता व अन्य घर के लोग हमेशा अमर का पक्ष लेते थे जिससे मेरे मन मे जलन उत्पन्न हो जाता था मै उससे हमेशा बैर रखता था व उसे उसे मारने की कोशिश कई दिनो से कर रहा था , मौका मिलते ही मैने उसे मार दिया।
थाना-जीयनपुर के 2 वांछित गिरफ्तार
आजमगढ़। वादी सुरेन्द्र चौहान पुत्र रामचन्द्र चौहान निवासी बनावे थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर अभियुक्तगण 1. मुकेश कुमार पुत्र रामनगीना चौहान 2. रामनगीना चौहान पुत्र दुर्जन चौहान 3. चम्पा देवी पत्नी रामनगीना 4. स्मृता पुत्री रामनगीना निवासीगण कन्जरा दिलशादपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा खुद की पुत्री शकुन्तला चौहान उम्र करीब 25 वर्ष को दहेज के लिये प्रताड़ित करना, मारना पीटना व दहेज न देने पर दिनांक 23/24.08.2020 को जान से मार देने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 261/2020 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी महोदय द्वारा प्रचलित है ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में दिनांक 25.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 अजय कुमार सिंह , का0 अंकुर सिंह म0का0 शिवानी सिंह , म0का0 प्रियंका गुप्ता के द्वारा मु0अ0सं0 261/2020 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मुकेश कुमार पुत्र रामनगीना चौहान 2. रामनगीना चौहान पुत्र दुर्जन चौहान निवासीगण कन्जरा दिलशादपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को समय 08.05 बजे स्थान कन्जरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
लगातार कोरोना मरीजों के पाजिटिव पाये जाने से आजमगढ़ हड़कम्प
अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 23 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम खरियरा, तहसील लालगंज, 2-राजस्व ग्राम रणमो तहसील लालगंज, 3-राजस्व ग्राम बैलाकोल तहसील सदर, 4-राजस्व ग्राम कयामपुर तहसील सदर, 5-राजस्व ग्राम बिजौरा तहसील सदर, 6-राजस्व ग्राम बसही बन्देदासपुर, तहसील निजामाबाद, 7-वार्ड नं0 8, नगर पंचायत फूलपुर, 8-राजस्व ग्राम फूलपुर देहात तहसील फूलपुर, 9-राजस्व ग्राम भड़ेरिया तहसील फूलपुर, 10-राजस्व ग्राम पूराहादी तहसील फूलपुर, 11-राजस्व ग्राम अम्बारी तहसील फूलपुर, 12-राजस्व ग्राम अम्बारी तहसील फूलपुर, 13-राजस्व ग्राम गोन्दापुर, तहसील सगड़ी, 14-राजस्व ग्राम गड़ेरूआ, तहसील सगड़ी, 15-राजस्व ग्राम झोटीपुर, तहसील सगड़ी, 16-राजस्व ग्राम बसहिया, तहसील बूढ़नपुर, 17-राजस्व ग्राम खालिसपुर (सेनपुर), तहसील बूढ़नपुर, 18-राजस्व ग्राम इटौरी नन्दना, तहसील बूढ़नपुर, 19-राजस्व ग्राम सुरहन, तहसील मार्टीनगंज, 20-राजस्व ग्राम बरौना, तहसील मार्टीनगंज में व्यक्तियों के कोविङ-19 से संक्रमित होने की पुटि है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-सामान्य बस्ती, राजस्व ग्राम खरियरा, तहसील लालगंज, 2-राजस्व ग्राम रणमो (तिराहे पर गेट के पास), तहसील लालगंज, 3-सुमन चैहान के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बैलाकोल तहसील सदर, 4-केशव जवाहिर के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम कयामपुर तहसील सदर, 5-ऋषिकेश मिश्रा के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बिजौरा तहसील सदर, 6-राजस्व ग्राम बसही बन्देदासपुर के आंशिक क्षेत्र (पश्चिम तिवारी का पुरवा), तहसील निजामाबाद, 7-वार्ड नं0 8 लोहिया नगर, नगर पंचायत फूलपुर, 8-राजस्व ग्राम फूलपुर देहात तहसील फूलपुर, 9-राजस्व ग्राम भड़ेरिया तहसील फूलपुर, 10-राजस्व ग्राम पूराहादी तहसील फूलपुर, 11-रमेश चन्द्र पुत्र हजारी लाल, राजस्व ग्राम अम्बारी तहसील फूलपुर के घर के आस पास का क्षेत्र, 12-राधेश्याम पुत्र दशरथ, राजस्व ग्राम अम्बारी तहसील फूलपुर के घर के आस पास का क्षेत्र, 13-राजस्व ग्राम गोन्दापुर के मजरा मिश्राना बस्ती, तहसील सगड़ी, 14-राजस्व ग्राम गड़ेरूआ के मजरा ठकुरहन बस्ती, तहसील सगड़ी, 15-राजस्व ग्राम झोटीपुर के मजरा मिसिराना बस्ती (प्रधान कैलाश नारायण मिश्रा के घर से प्रकाश मिश्रा के घर के पीछे तक), तहसील सगड़ी, 16-राजस्व ग्राम बसहिया, सुरेन्द्र सिंह के घर से यादवेन्द्र सिंह के घर तक के आस पास का क्षेत्र, तहसील बूढ़नपुर, 17-राजस्व ग्राम खालिसपुर (सेनपुर), प्रभुनाथ यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, तहसील बूढ़नपुर, 18-राजस्व ग्राम इटौरी नन्दना, मारकण्डेय शुक्ल के घर के आस पास का क्षेत्र, तहसील बूढ़नपुर, 19-राजस्व ग्राम सुरहन, सोइया उत्तर राजभर पुरवा, सुहेलदेव मूर्ति के आस पास का क्षेत्र, तहसील मार्टीनगंज, 20-राजस्व ग्राम बरौना, मजरा चकपट्टी, तहसील मार्टीनगंज का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020-जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह
आजमगढ़ । जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर) योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना, फीस कोर्स लाॅक करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। इसके पश्चात् मान्यता प्राप्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटा में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है।
उक्त के क्रम में उन्होने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि दिनांक 31 अगस्त 2020 के पूर्व पासवर्ड प्राप्त कर फीस लाॅक कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं सम्बन्धित संस्था की होगी।
2942 ग्रामों को सर्वेक्षण कार्य हेतु अधिसूचित किया गया-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी/जिला अभिलेख अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि राजस्व संहिता की धारा-43 के अनुसार भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अन्तर्गत जनपद में आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया का कार्य किये जाने हेतु जनपद आजमगढ़ के कुल 2942 ग्रामों को सर्वेक्षण कार्य हेतु अधिसूचित किया गया है। तहसील सदर के 06 ग्रामों तथा तहसील निजामाबाद के 05 ग्रामों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित करते हुए सर्वेक्षित किये जाने हेतु अधिसूचित किया गया है, के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अधिसूचित 2942 ग्रामों में से पूर्व में अधिसूचित 11 ग्रामों को छोड़कर शेष 2931 ग्रामों में आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया का कार्य सम्पादित करने के आदेश दिये गये हैं।
उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, धर्मवीर प्रजापति का जनपद में भ्रमण 27 अगस्त को
आजमगढ़ । अध्यक्ष, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, धर्मवीर प्रजापति का दिनांक 27 अगस्त 2020 को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके अन्तर्गत मा0 अध्यक्ष जी द्वारा 27 अगस्त को अपरान्ह 12ः00 बजे से कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए माटीकला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों की वस्तुस्थिति, उनकी संख्या तथा उन पर हुए अवैध कब्जों के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी। उसके बाद अपरान्ह 1ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 अध्यक्ष जी प्रेस वार्ता करंेगे। अपरान्ह 2ः30 बजे से निःशुक्ल विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम में सहभागिता लेंगे। तत्पश्चात मा0 अध्यक्ष जी अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।
Comments
Post a Comment