Posts

Showing posts from June 9, 2020

सिधारी पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर 18 लाख रूपये लेने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
             आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर  त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय  व स0पु0अ0 /क्षेत्रधिकारी नगर श्री इलामारन जी कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.06.2020 को  निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी  मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि मु0अ0सं0-85/2020 धारा 386,406,504,506 भादवि से सम्बन्धित वादी मुकदमा नीरज कुमार मिश्र  से 18 लाख रुपये नौकरी के नाम पर लेने  व  पुनः पैसा की मांगं धमकी देकर करने  वाले  अभि0गण रेलवे स्टेशन तिराहे   पर  मौजूद है जो कही जाने  के फिराक मे है ।           मुखबिर खास की बात को विश्वास करके निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी  मय हमराहीयान के साथ उक्त मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्तगण 1-रामकेल यादव पुत्र सम्पत यादव निवासी ग्राम बस्ती भुजवल बसही थाना अहिरौला आजमगढ़  ...

दीदारगंज पुलिस को एक वांछित को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

Image
               आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जनपद आजमगढ़ श्री नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में दिनांक 8.6.20 को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराहीयान के  देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारन्टी अभियुक्त में मामूर था कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0-47/20 धारा-147, 148, 149, 307, 336, 332, 333 ,353 ,504 ,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुभाष राजभर पुत्र स्व0 फिरतू राजभर सा0 बनगाँव थाना दीदारगंज,आजमगढ़ मार्टिनगंज में बस स्टैण्ड़ पर कही जाने की फिराक में  साधन का इंतजार कर रहा हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता हैं,मुखबीर खास की उक्त सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष क्षेत्र से उनि0 श्री अखिलेश चन्द्र पान्डेय को तलब करके तथा मुखबीर की मंसा से अवगत कराते हुए मय हमराहीयान व मुखवीर खास के मार्ट...

वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में एक गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा वारण्टी व गोवध के वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन मै उ0नि0 मो0 आशिफ अली उ0नि0 बजरंग कुमार मिश्र मय फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर था कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0स0 132/2020 धारा 147,323,325,308,452,,427,504,506 भादवि का वांछित अभियुक्त रामवचन पुत्र फिरतू ग्राम सकरामऊ थाना बरदह आजमगढ अपने घर पर मौजूद है इस सूचना पर विश्वास करके मय फोर्स के ग्राम सकरामऊ पहुचा तो एक व्यक्ति अपने घर पर मौजूद था नाम पता पूछने पर अपना नाम रामवचन पुत्र फिरतू ग्राम सकरामऊ थाना बरदह आजमगढ बताया कारण गिरफ्तारी बता कर समय करीब 5.50 बजे सुबह गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार गम्भीर

Image
आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभारी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होने बताया कि लाकडाउन विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में जनपद में कतिपय गतिविधियाॅ सशर्त अनुमन्य की गयी हैं।           उन्होने बताया कि दिनॉक 08 जून 2020 को देर रात्रि जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल्स की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के राजस्व ग्राम देवारा खास राजा, तहसील सगड़ी में 01 व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।                  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के मजरा बगहवा, राजस्व ग्राम देवारा खास राजा, तहसील सगड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। पूर्व में 61 कन्टेनमेंट ...

कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-जिलाधिकारी राजेश कुमार

आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभारी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होने बताया कि लाकडाउन विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में जनपद में कतिपय गतिविधियाॅ सशर्त अनुमन्य की गयी हैं।  08 जून 2020 को देर रात्रि जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल्स की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के राजस्व ग्राम देवारा खास राजा, तहसील सगड़ी में 01 व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।              जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के मजरा बगहवा, राजस्व ग्राम देवारा खास राजा, तहसील सगड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। पूर्व में 61 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं, अब इस प्रकार कुल 62 कन्टेनमेंट जोन हो चुके हैं।  ...

कोरोना को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण ,मातहतों को दिया निर्देश

Image
आजमगढ़।  कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया।        निरीक्षण के दौरान ईडीएम आफिस, आपदा राहत कन्ट्रोल रूम, विविध लिपिक कार्यालय, सिलिंग अनुभाग, संयुक्त कार्यालय, अभिलेखागार, जनसुनवाई कार्यालय सहित एडीएम प्रशासन/वित्त व राजस्व के कोर्ट का निरीक्षण किया गया। जनपद में आये प्रवासी मजदूर के तहसीलवार चल रहे ईडीएम कार्यालय में डाटा फीडिंग के कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होने समस्त एसडीएम/तहसीलदार को निर्देश दिए कि उच्च प्राथमिकता के आधार पर डाटा की फीडिंग तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करंे। उन्होेने सीआरओ को निर्देश दिए कि डाटा के फीडिंग की प्रगति प्रति घण्टे उपलब्ध कराये।            इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आपदा राहत कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होने प्रभारी कन्ट्रोल रूम को निर्देश दिए कि जनपद में जितने भी कन्टेन्मेण्ट जोन बनाये गये है, उसके सम्बन्धित ग्रामों के प्रधान व चैकीदार को निर्देश दे कि कन्टेन्मेण्ट जोन में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करे एवं क...