Posts

Showing posts from February 9, 2020

सेल्समैन से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश

Image
         आजमगढ़ । गंभीरपुर पुलिस ने बारह दिन पूर्व व्यापारी के सेल्समैन से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर लिया। इस घटना में शामिल बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों लुटेरों पर एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उनके पास से लूट के 10 हजार रुपये, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। लालगंज बाजार के निवासी व टाफी, बिस्कुट व अन्य सामानों के थोक व्यवसायी विनोद चौरसिया के सेल्समैन अलामू व गुड्डू 28 जनवरी की शाम को मेंहनगर बाजार से रुपये की वसूली व सामानों की सप्लाई कर पिकअप से वापस लौट रहे थे। गंभीरपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उनके पास रखा 58 हजार रुपये छीन कर भाग गए थे। गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गंभीरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह, विजय मौर्य ने रविवार की दोपहर को गोसाई बाजार के समीप से बाइकर्स गिरोह के दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया...

नोडल अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

Image
           आजमगढ़ । सचिव लोक निर्माण/ नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा ब्लॉक मुहम्मदपुर निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा कॉमन रूम, सूचना पट्ट,स्टोर रूम, पेयजल व्यवस्था ,कार्यालय में रखी फाइलों की व्यवस्था, कराए गये कार्य, राज्य वित्त, विधायक निधि, सामूहिक विवाह योजना के खर्च ,सभी कार्य योजनाओं पर खर्च, मनरेगा, कंटीजेंसी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बैठक रजिस्टर, क्षेत्र के लोगों की शिकायत रजिस्टर आदि की जानकारी ली।  जिसमें राज्य वित्त में 31 लाख खर्च , विधायक निधि में 25 लाख खर्च, सामूहिक विवाह योजना में 50 लाख खर्च की जानकारी ली ,सामूहिक विवाह योजना में 6 लाख शेष बचे रुपयों के बारे में पूछा, 8 लाख की कंटीजेंसी के बारे में जानकारी ली, जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह योजना में कुछ लाभार्थी ऐसे है, जिन्होंने अभी तक अपने कागजात नहीं जमा किए हैं। जिस कारण उनका पैसा वह पैसा बचा है। क्षेत्र पंचायत के कार्य पर बताया गया कि अभी तक 4 प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहे हैं जिसमें उन्होंने 10 लाख से...

संत रविदास के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का विकास-रामदर्शन यादव

Image
       आजमगढ़। रामदर्शन यादव ने संत रविदास जयन्ती के आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘संत रविदास के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का विकास’’ संत शिरोमणि गुरु रविदास ने एक ऐसे समाज के निर्माण का सपना देखा था जहां कोई भेदभाव या ऊंच-नीच की भावना नहीं हो। जहां हर व्यक्ति का सम्मान हो और जहां जीवन की सम्मानपूर्वक रक्षा हो सके।  उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संविधान ने भी यही कोशिश की और आज भी इस देश में यही लागू होना चाहिए। आप सबको संत रविदास की शिक्षा को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है। खासतौर पर इस दौर में जब समाज के अंदर इतनी हिंसा और नफरत है।’’ प्रसपा प्रभारी ने कहा, ‘‘इंसान को जात पात और धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए बल्कि सिर्फ एक इंसान के रूप में इंसान के अंदर भगवान देखना चाहिए। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज इसी सोच के अगुवा थे और यही सोच भारत देश की आत्मा और हमारी नींव है।’’ इससे पहले रामदर्शन यादव ने गुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और लंगर में भी हिस्सा लिया।