संत रविदास के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का विकास-रामदर्शन यादव

       आजमगढ़। रामदर्शन यादव ने संत रविदास जयन्ती के आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘संत रविदास के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का विकास’’ संत शिरोमणि गुरु रविदास ने एक ऐसे समाज के निर्माण का सपना देखा था जहां कोई भेदभाव या ऊंच-नीच की भावना नहीं हो। जहां हर व्यक्ति का सम्मान हो और जहां जीवन की सम्मानपूर्वक रक्षा हो सके। 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संविधान ने भी यही कोशिश की और आज भी इस देश में यही लागू होना चाहिए। आप सबको संत रविदास की शिक्षा को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है। खासतौर पर इस दौर में जब समाज के अंदर इतनी हिंसा और नफरत है।’’ प्रसपा प्रभारी ने कहा, ‘‘इंसान को जात पात और धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए बल्कि सिर्फ एक इंसान के रूप में इंसान के अंदर भगवान देखना चाहिए। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज इसी सोच के अगुवा थे और यही सोच भारत देश की आत्मा और हमारी नींव है।’’ इससे पहले रामदर्शन यादव ने गुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और लंगर में भी हिस्सा लिया।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या