Posts

Showing posts from December 30, 2020

पद या प्रभाव के अभाव में भी मैं गरीबों का साथ नहीं छोड़ुगा-मनीष यादव

Image
आजमगढ़। प्रसपा के जिलाकोषाध्यक्ष मनीष यादव ने अतरौलिया विधानसभा के विभिन्न गांवों में गांव गांव पांव पांव कार्यक्रम के तहत पदयात्रा किया। साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। दौरान उन्होंने नारा दिया कि “घर घर होगा रोजगार आयेगी जब प्रसपा सरकार।  बताते चले कि मनीष यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया आजमगढ़ के कोषाध्यक्ष होने के साथ प्रमुख समाजसेवी भी हैं जिनका विद्यालय सद्भावना ऑफ फार्मेसी, तथा गजाधरदार गुरूकुलदास महाविद्यालय व सद्भावना इण्टर कालेज संचालित करते है। जो किसी गरीब-दुखिया के दुखों को देख द्रवित हो उठते हैं और अपने जीवन की कमाई का एक हिस्सा उस व्यक्ति तो दान में दे देते हैं जो पीड़ित है और और आर्थिक कठिनाओं का सामना कर रहा है श्री मनीष यादव की दानशीलता आम समाज में ही नहीं बल्की पत्रकार समाज में भी दर्शित होती है। हाल के दिनों में श्री यादव ने लास्ट टाक के सम्पादक को एक दुर्घटना में टुटे हाथ को जोड़वाने का अथक प्रयास किया। जिसके चलते आज लास्ट टाक के पत्रकार राजेश विश्वकर्मा अपने साईकिल को खुद चलाने में सक्षम हो सके।          ...

संघर्ष करेगें और सरकार बनाकर वंचितों तो न्याय दिलायेगें-रामदर्शन यादव

Image
                              आजमगढ़। मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग मिलते गये कारवॉ बनता गया। उक्त पंक्तियां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव पर बिल्कुल ही सटीक बैठती हैं। विगत दिनों जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर  प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव ने दिनांक 27.12.2020 सठियांव में जब पद यात्रा की तो विरोधियों के कान खड़े हो गये।                 इस सम्बन्ध में लास्ट टाक ने जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव से सीधी बातचीत की तो उन्होंने बताया कि देश एक संक्रमणकाल से गुजर रहा है। वर्तमान केन्द्र व उŸार प्रदेश सरकार की जनविरोधि आर्थिक नितियों से समाज का कमोवेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है। गरीब भुखमरी का शिकार है। मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गयी हैं। किसान, नौजवान की आंखों के आगे अंधेरा छा गया गया है। बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश, निर...

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे पकड़े गये गम्भीर आरोपों के आरोपी

Image
               आजमगढ़। अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर फावड़ा, भाला, परसा तथा लाठी- ड़डा से लैस होकर प्रार्थी के ऊपर हमलावर होते हुए गाली - गुप्ता देते हुए घर में घुसकर मारना पीटना तथा जान से मारने की धमकी देने व तोड़ फोड़ करने व बीच बचाव करने आने प्रार्थी के परिवार वालों को भी मारने पीटने, जिससे प्रार्थी का दाहिना कान कट कर अलग हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 296/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 352, 506, 452, 427, 326 IPC पंजीकृत किया गया।            वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में आज दि0 30.12.2020 को उ0नि0 मय हमराही के साथ थाने से रवाना होकर तलाश वांछित/वारंटी तथा देखभाल क्षेत्र , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , जाँच प्रा0 पत्र , पेंडिंग विवेचना मु0अ0सं0...

मारपीट में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                                 आजमगढ़। दिनांक 28.12.2020 को आवेदक प्रदुम यादव पुत्र पुत्र रविन्द्र यादव ग्राम वीरभद्रपुर (हनौता) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के लिखित सूचना पर मु0अ0स0 291/20 धारा 147/149/352/504/452/323/336/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।                आज दिनांक 30.12.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे मु0अ0स0 धारा 147/149/291/20 352/504/452/323/336/506 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त 1- विवेक यादव पुत्र रमाकान्त यादव 2- राम अशीष यादव पुत्र मिठाई यादव निवासीगण वीरभद्रपुर हनौता थाना जहानागंज जनपद आजमगढ 3- अंगद यादव पुत्र रमाकान्त यादव ग्राम खोरहट थाना रानीपुर जनपद मऊ को समय करीब 12.00 बजे घर से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

गोवध निवारण अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                         आजमगढ़। दिनांक 22.09.2020 को उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रक में पशुओ को बाधकर वध हेतु ले जा रहे है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल द्वारा घेरकर 7 राशि गाय व एक राशि बैल बरामद किया गया । जिसमं दो राशि गाय मृत पायी गयी थी । जिसमें फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-160/2020 धारा 3/5क (6)5ख 8(1) उ0प्र0 गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया ।                 पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 30.12.2020 को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिह मय हमराह उ0नि0 जावेद अख्तर व का0 अनूप कुमार व का0 सोनू गुप्ता व म0का0 अनाम...

मारपीट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। वादी मंशा पुत्र चतुरी सा0 हरखपुरा खास के पुत्र इन्द्रेश व भतीजा अमरजीत पुत्र रामनाथ द्वारा मोटर साईकिल अपाची नं0 UP 50 BS 5541 से महराजगंज बाजार से घर जाते समय प्रार्थी के गाँव के पंचायत भवन के पास अभियुक्तगण द्वारा रोक लेना तथा मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर देना व शोर मचाने पर वादी का चचेरा भाई कन्हैया पुत्र शिवजोर तथा गांव के नन्दू पुत्र गाजर द्वारा मौके पर पहुँचने पर अभियुक्तगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुसकर फावड़ा, कुदाल, लाठी, डण्डे से मारना पीटना जिससे मौके पर ही अमरजीत पुत्र रामनाथ, नन्दू पुत्र गाजर , कन्हैया पुत्र शिवजोर का बेहोश हो जाना तथा वादी के परिवार के औरतों द्वारा बीच बचाव करने जाने पर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान माल की धमकी देना । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC पंजीकृत किया गया।         वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अ...

बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की अनुमति न मिलने पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी का घेराव कर सौपा ज्ञापन

Image
आजमगढ़। सिधारी थानार्न्तगत ग्राम जयरामपुर में अम्बेडकर पार्क के नाम पर सरकारी अभिलेख में दर्ज होने के बावजूद विगत तीन वर्षो से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा न लगाये जाने की अनुमति न दिये जाने पर मंगलवार को ग्र्रामीणों ने जुलूस निकालकर अपने गुस्से का इजहार करते हुये उपजिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुॅचकर ज्ञापन सौपकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांगी।                 ग्रामीणों का सचांलन कर रहे जनपद के तेजतर्रार नेता लालबहादुर त्यागी ने कहा कि सरकार के नुमाइन्दे संविधान रचयिता बाबा साहब के प्रतिमा लगाने की अनुमति भू-माफियाओं के पद और प्रभाव में आकर नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन सात दिन के अन्दर बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं देता है तो सभी दलित संगठनों के साथ जनपद में एक बड़ा आन्दोलन होगा जिसका जिम्मेदार आजमगढ़ मण्डल के सभी अधिकारी होगें। श्री लालबहादुर त्यागी ने कहा कि लगभग विगत तीन वर्षों से हम प्रषासन से बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांग रहे हैं। मगर प्रषासन के कानों पर जूं ...

मारपीट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़। वादी मंशा पुत्र चतुरी सा0 हरखपुरा खास के पुत्र इन्द्रेश व भतीजा अमरजीत पुत्र रामनाथ द्वारा मोटर साईकिल अपाची नं0 UP 50 BS 5541 से महराजगंज बाजार से घर जाते समय प्रार्थी के गाँव के पंचायत भवन के पास अभियुक्तगण द्वारा रोक लेना तथा मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर देना व शोर मचाने पर वादी का चचेरा भाई कन्हैया पुत्र शिवजोर तथा गांव के नन्दू पुत्र गाजर द्वारा मौके पर पहुँचने पर अभियुक्तगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुसकर फावड़ा, कुदाल, लाठी, डण्डे से मारना पीटना जिससे मौके पर ही अमरजीत पुत्र रामनाथ, नन्दू पुत्र गाजर , कन्हैया पुत्र शिवजोर का बेहोश हो जाना तथा वादी के परिवार के औरतों द्वारा बीच बचाव करने जाने पर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान माल की धमकी देना । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC पंजीकृत किया गया।             वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये न...

थाना- महराजगंज 1 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़। अभियुक्त अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजगंज आजमगढ़ द्वारा वादी के घर मे घुसकर वादी की पुत्री से छेड़खानी करना तथा शोर मचाने पर वादी की पत्नी का जाग जाना तथा दौड़ाने पर जान माल की धमकी देते हुए भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया।             महिला सम्बन्धित संगीन अपराधो पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में दिनांक 29.12.2020 को उ0नि0 (प्रशिक्षु) मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र , जाँच प्रा0 पत्र व पेंडिग विवेचना 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित आरोपी अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजग...