बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की अनुमति न मिलने पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी का घेराव कर सौपा ज्ञापन



आजमगढ़। सिधारी थानार्न्तगत ग्राम जयरामपुर में अम्बेडकर पार्क के नाम पर सरकारी अभिलेख में दर्ज होने के बावजूद विगत तीन वर्षो से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा न लगाये जाने की अनुमति न दिये जाने पर मंगलवार को ग्र्रामीणों ने जुलूस निकालकर अपने गुस्से का इजहार करते हुये उपजिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुॅचकर ज्ञापन सौपकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांगी। 
            ग्रामीणों का सचांलन कर रहे जनपद के तेजतर्रार नेता लालबहादुर त्यागी ने कहा कि सरकार के नुमाइन्दे संविधान रचयिता बाबा साहब के प्रतिमा लगाने की अनुमति भू-माफियाओं के पद और प्रभाव में आकर नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन सात दिन के अन्दर बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं देता है तो सभी दलित संगठनों के साथ जनपद में एक बड़ा आन्दोलन होगा जिसका जिम्मेदार आजमगढ़ मण्डल के सभी अधिकारी होगें। श्री लालबहादुर त्यागी ने कहा कि लगभग विगत तीन वर्षों से हम प्रषासन से बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांग रहे हैं। मगर प्रषासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। जिसके चलते ग्रामीण करो या मरो की स्थिति में आ गये हैं, अब उनकी आवाज को दबाना प्रशासन की वस की बात नहीं है। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये उन्होंने तत्कालिक कार्यवाही की मांग की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुये कहा कि वह तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कर बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की अनुमति दिलवायेगें। उपजिलाधिकारी सदर के आष्वासन पर बाबा साहब अनुयायियों सहित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर को धन्यवाद ज्ञापित कर उनकी सराहना की 
            इस मौके पर लालबहादुर त्यागी, रामबहादुर राम सहित लगभग पांच सौ की सख्या में जयरामपुर के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या