Posts

Showing posts from January 2, 2020

22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेल का मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह का होग-निर्माण-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ। जिलाधिकारी ने वर्ष 2020 के प्रथम दिन जनपद वासियों को मनरेगा के अन्तर्गत 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेल का मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को 12 पे्ररणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह की दी सौगात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत गुलवा गौरी में खेल का मैदान व हरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनकट में स्वयं समूह की दीदीयों हेतु प्रेरणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह व ग्राम बैजाबारी में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण हाॅट का शिलान्यास किया गया।इसी क्रम मे  जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत गुलवा गौरी में खेल का मैदान व हरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनकट में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों हेतु प्रेरणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह व ग्राम बैजाबारी में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण हाॅट का शिलान्यास फीता काट कर किया गया  इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने वर्ष2020 के प्रथम दिन जनपद वासियों को मनरेगा के अन्तर्गत 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेलका मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट ...

जिलाधिकारी ने दिया 15000 विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त विद्युत बिल माफ करने के लिए एसी विद्युत को निर्देश

Image
आजमगढ़ 01 जनवरी-- जिन क्षेत्रों में तार व ट्रांसफार्मर नही लगे हैं तथा जो गांव उर्जीकृत नही हैं इसके बाद भी जिन ग्रामीणों के विद्युत की बिल आ रहे हैं, उनको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने 15000 विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त विद्युत बिल माफ करने के लिए एसी विद्युत को निर्देश दिये। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बिना कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जनरेट न किये जायें। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने से पहले जो विद्युत बिला आया है, उसको कनेक्शन देने के बाद आने वाले विद्युत बिल में ऐडजस्ट किया जायेगा। ‘‘