22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेल का मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह का होग-निर्माण-जिलाधिकारी

आजमगढ। जिलाधिकारी ने वर्ष 2020 के प्रथम दिन जनपद वासियों को मनरेगा के अन्तर्गत 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेल का मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को 12 पे्ररणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह की दी सौगात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत गुलवा गौरी में खेल का मैदान व हरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनकट में स्वयं समूह की दीदीयों हेतु प्रेरणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह व ग्राम बैजाबारी में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण हाॅट का शिलान्यास किया गया।इसी क्रम मे  जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत गुलवा गौरी में खेल का मैदान व हरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनकट में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों हेतु प्रेरणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह व ग्राम बैजाबारी में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण हाॅट का शिलान्यास फीता काट कर किया गया इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने वर्ष2020 के प्रथम दिन जनपद वासियों को मनरेगा के अन्तर्गत 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेलका मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को 12 पे्ररणा कैंटिन की सौगात दी।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्डों में मनरेगा के अन्तर्गत 1-1 ग्रामीण हाॅट व 2-2 ग्रामीण पार्क बनाया जा रहा है। इस ग्रामीण पार्क में  वृक्षारोपण, जिसमें विभिन्न प्रकार के पुष्पों के लगाये जाने के साथ-साथ ग्रामीण युवक व युवतियों के दौड़ने के लिए ट्रैक, वालीबाल कोर्ट, कबड्डी, कुश्ती आदि खेल के लिए भी व्यवस्था रहेगी, साथ ही प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, ठोस एवं तरल पदार्थ के अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कम्पोस्ट पिट एवं कूड़ेदान की व्यवस्था, बैठने हेतु बेन्च आदि की व्यवस्था की जायेगी, इस पार्क में सुरक्षा खाई व वाॅयर बेड फेशिंग बनायी जायेगी।
        जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण हाॅट में एनआरएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित सामान व कृषकों द्वारा उत्पादित किये हुए फल, सब्जी व अनाज आदि के क्रय के लिए शेड सहित चबूतरे का निर्माण कराया जायेगा। इसी के साथ ही ग्रामीण हाॅट के अन्दर स्वच्छ शौचालय, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या