Posts

Showing posts from March 15, 2020

छह सूत्रीय मांगों लेकर सरदार सेना ने निकाला जुलुस कई, जिलों को सांसदों को सौंपा ज्ञापन

Image
           लखनऊ । सरदार सेना ने ओबीसी, एससी, एसटी के आरक्षण व अधिकारों पर सरकार द्वारा किए जा रहे कथित कुठाराघात तथा अन्य छह सूत्रीय मांगों को लेकर को गिरजाघर चैराहे से जुलूस निकाला और सपा-बसपा कार्यालयों पर पहुंचकर सांसदों के नाम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एनपीआर की कोई जरूरत नहीं, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जातिगत जनगणना तत्काल कराई जाए, ताकि समस्त वंचित वर्गों की संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इससे पहले जिले भर से सेना के कार्यकर्ता अपने संसाधनों से गिरजाघर चैराहा पहुंचे। वहां से परमानंद पटेल, विजई सिंह, श्रीनिवास पटेल, सत्येंद्र पटेल, विद्या सागर, मनोज पटेल, अभिमन्यु, अकरम, अबू मंजूर अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला। जुलूस नगर पालिका, नेहरू हाल होते बसपा कार्यालय पहुंचे और सांसद संगीता आजाद के नाम से ज्ञापन सौंपा। उसके बाद सपा कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सांसद अखिलेश के नाम का ज्ञापन हवलदार यादव को सौंपा गया। इसी क्रम मंें  कांग्रेस के गढ़ व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी सरदार सेना के दर्जनों ...

बांदा में बलात्कार को लेकर असंख्य समाज पार्टी ने सरकार को घेरा

Image
                       लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ 5 मार्च को हुये सामूहिक दुष्कर्म का मामला दो दिन से सीमा विवाद में उलझा हुआ है। जिसकों लेकर असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार  दुष्कर्म के मामलों में गम्भीर नहीं है।          प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने का कि उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस दुष्कर्म के मामलों पर पर सीमा विवाद में पीड़ित को उलझाकर अपराधियों का इकबाल बुलन्द कर रही है। बताते  चले कि पुलिस खन्ना थाना की घटना बता रही है तो खन्ना पुलिस मटौंध से किशोरी के अपहृत होने की बात कहकर प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर रही है। बकौल  बृजपाल  मटौंध कस्बे की रहने वाली एक 17 साल की किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को 5 मार्च की शाम एक 17 साल की किशोरी को उसके पड़ोसी दो युवक  उसकी बुआ के गांव पचपहरा (महोबा जिला का खन्ना थाना) होली के बहाने ले गए थे, जहां रास्ते ...