छह सूत्रीय मांगों लेकर सरदार सेना ने निकाला जुलुस कई, जिलों को सांसदों को सौंपा ज्ञापन
इससे पहले जिले भर से सेना के कार्यकर्ता अपने संसाधनों से गिरजाघर चैराहा पहुंचे। वहां से परमानंद पटेल, विजई सिंह, श्रीनिवास पटेल, सत्येंद्र पटेल, विद्या सागर, मनोज पटेल, अभिमन्यु, अकरम, अबू मंजूर अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला। जुलूस नगर पालिका, नेहरू हाल होते बसपा कार्यालय पहुंचे और सांसद संगीता आजाद के नाम से ज्ञापन सौंपा। उसके बाद सपा कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सांसद अखिलेश के नाम का ज्ञापन हवलदार यादव को सौंपा गया।
इसी क्रम मंें कांग्रेस के गढ़ व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी सरदार सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने सांसद सोनिया गांधी के कार्यालय का घेराव कर जिलाध्यक्ष के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा व मांग की कि वर्तमान सरकार द्वारा अनुसूचित व पिछडो को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।इसके विरोध में सोनिया गांधी को संसद में आवाज उठानी चाहिए। उनकी मांगों को जल्द ही न मांगा गया तो वो आंदोलन करेंगे।
पूरा मामला यह है कि जिले के कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में आज उस समय गहमा गहमी मच गई जब दर्जनों की संख्या में सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय को घेर लिया।कार्यालय में मौजूद कांग्रेसी जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी कार्यकर्ताओ के साथ बाहर आये तो सरदार सेना के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उन्हें छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और मांग की कि कांग्रेस अध्यक्षा व रायबरेली की सांसद तीन माह के समय के भीतर वो सरकार द्वारा अनुसूचित व पिछड़े व अन्य को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करने की साजिश के विरोध में संसद में आवाज उठाये। अगर वो ये नही करती है तो सरदार सेना सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगी।
Comments
Post a Comment