Posts

Showing posts from December 13, 2021

प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में दी गयी श्रद्धांजलि

Image
आजमगढ़। स्वावलंबी कलाकार सेवा समिति आजमगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा न्यू एरा पब्लिक स्कूल सिधारी के प्रांगण में प्रबंधक प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में विमान दुर्घटना में मृत हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों की शोक में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया एवं सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया।श्रद्धांजलि सभा में स्वावलंबी कलाकार सेवा समिति के पदाधिकारी एवं आजमगढ़ जनपद के सभी कलाकार उपस्थित रहे।           जिसमें उमेश सिंह राठौर, इंद्रदेव गुप्ता जयनाथ विश्वकर्मा, अभिनंदन सिंह, ललित गौड़, आरजू दास, अजय सिंह, तेज बहादुर सिंह, रुपेश, अमित, बबलू, नवीन, अमरजीत, शाहिद, मोनू, पल्लवी व आदि कलाकार मौजूद रहे।

तेजस्वनी व रागेश्वरी युवाओं के लिए प्रेरणा है-गौरव कुमार ज्वाईंट मजिस्ट्रेट

Image
               आजमगढ़। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व योगासन खेल प्रशिक्षण केंद्र जनपद इकाई द्वारा पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार आईएएस व एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट रागेश्वरी व तेजस्वनी को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन मुख्य प्रशिक्षक शंकर प्रसाद योगाचार्य ने किया।           इस मौके पर गौरव कुमार ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने कहाकि सकारात्मक विचार, सार्थक प्रयास व कठोर श्रम से किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है। इन दो बहनों द्वारा योगासन खेल के क्षेत्र में प्रदर्शन बेहद सराहनीय है। तेजस्वनी व रागेश्वरी युवाओं के लिए प्रेरणा है। योग के माध्यम से नई पीढी़ अपना विकास कर सकती है और स्वस्थ रहकर देश के विकास में योगदान दे सकते है। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने कहाकि योगासन खेल ही एक ऐसा खेल है जिसके द्वारा अपना शारीरिक, मानसिक व चारित्रिक विकास एवं उन्नति किया जा सकता ...

अलग-अलग जातियों की नही बल्कि पिछड़े समाज एक साथ पिछड़ो की लड़ाई लड़ेंगे-राकेश मौर्य

Image
          आजमगढ़। पिछड़ा संवाद द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम के तत्वावधान में रविवार को सिधारी स्थित आवास पर रविवार की बैठक हुई। जिसमें आगामी होने वाले पिछड़ा जाति के जनगणना कराए जाने को लेकर मंत्रणा की गई साथ ही मौजूद  सैकड़ो जागरूक युवा शक्तियों ने इसको लेकर संकल्प लिया।           पिछड़ा संवाद के संयोजक राकेश मौर्य ने कहा कि पिछड़ा समाज के कल्याण की बात करने वाले राजनीतिज्ञ वक्त आने पर पिछड़ा वर्ग को छलने का काम करते है। लेकिन अब इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग दलों में पिछड़ा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले नुमाइंदे समाज को जाति आधार पर बांटकर पिछड़ा समाज के दुश्मन बने बैठें। श्री मौर्य ने कहा कि आगामी 2022 में होने वाली जनगणना को सरकार से जातिगत आधार पर कराने की मांग किया। साथ ही सभी पिछड़े समाज के युवाओं को संकल्प दिलाया कि आज से अलग-अलग जातियों की नही बल्कि पिछड़े समाज एक साथ पिछड़ो की लड़ाई लड़ेंगे और सरकार 2022 में होने वाली जनगणना को जाति आधारित करवाने की मांग की ताकि पिछड़ो की सही संख्या और उनकी भाग...