तेजस्वनी व रागेश्वरी युवाओं के लिए प्रेरणा है-गौरव कुमार ज्वाईंट मजिस्ट्रेट
आजमगढ़। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व योगासन खेल प्रशिक्षण केंद्र जनपद इकाई द्वारा पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार आईएएस व एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट रागेश्वरी व तेजस्वनी को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन मुख्य प्रशिक्षक शंकर प्रसाद योगाचार्य ने किया।
इस मौके पर गौरव कुमार ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने कहाकि सकारात्मक विचार, सार्थक प्रयास व कठोर श्रम से किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है। इन दो बहनों द्वारा योगासन खेल के क्षेत्र में प्रदर्शन बेहद सराहनीय है। तेजस्वनी व रागेश्वरी युवाओं के लिए प्रेरणा है। योग के माध्यम से नई पीढी़ अपना विकास कर सकती है और स्वस्थ रहकर देश के विकास में योगदान दे सकते है।
एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने कहाकि योगासन खेल ही एक ऐसा खेल है जिसके द्वारा अपना शारीरिक, मानसिक व चारित्रिक विकास एवं उन्नति किया जा सकता है। जिसके माध्यम से हम अपना ही नहीं बल्कि संपूर्ण जगत को नई दिशा व राह दिखा सकते है। योगाभ्यासी बच्चियों व बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार के साथ साथ तेजस्वनी व रागेश्वरी द्वारा किए गए कठिन आसनों का प्रदर्शन बहुत ही सुंदर व सराहनीय है। उन्होंने शुभकामना दिया कि गुजरात में आयोजित नेशनल योगासन खेल चैम्पियनशिप में भी दोनों बहनें अपना परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल लेकर देश में प्रदेश का नाम रोशन करें।
अध्यक्षीय संबोधन में एसोसिएशट प्रोफेसर डा प्रशांत राय ने योग साधकों से कहाकि रागेश्वरी व तेजस्वनी आजमगढ़ की छात्राओं की आईकॉन है। श्री गांधी डिग्री कालेज दोनों छात्राओं को योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने व तैयारी के लिए उनका सहयोग व मदद करेगा।
सम्मान समारोह को स्वतंत्र अग्रवाल, सुदर्शन दास अग्रवाल, उमेश सिंह गुड्डू, इंजी सुनील, अन्नत दूबे, गीतकार राजेश रंजन, श्रीमती आशा सिंह, रीना गुप्ता, उषा राय, ने भी सम्बोधित किया। अंत में आंगतुकों के प्रति एसोसिएशन अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने आभार जताया।
इस अवसर पर रवि चौरसिया, विनय कुमार राय, संजय मौर्या, पतिराम, चन्दन सिंह, केके चौरसिया, तान्या, सौम्या, रीतू, गौरव, पुष्पकर सिद्धी, आरव, सुबाष पाठक, साकेत राय, चारू गुप्ता, टुकटुक, प्रज्ञा सिंह, पुरूषोत्तम सुधा सिंह आदि योग साधक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment