आजमगढ़ 01 जनवरी-- जिन क्षेत्रों में तार व ट्रांसफार्मर नही लगे हैं तथा जो गांव उर्जीकृत नही हैं इसके बाद भी जिन ग्रामीणों के विद्युत की बिल आ रहे हैं, उनको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने 15000 विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त विद्युत बिल माफ करने के लिए एसी विद्युत को निर्देश दिये। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बिना कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जनरेट न किये जायें।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने से पहले जो विद्युत बिला आया है, उसको कनेक्शन देने के बाद आने वाले विद्युत बिल में ऐडजस्ट किया जायेगा।
‘‘
Comments
Post a Comment