मारपीट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ़। वादी मंशा पुत्र चतुरी सा0 हरखपुरा खास के पुत्र इन्द्रेश व भतीजा अमरजीत पुत्र रामनाथ द्वारा मोटर साईकिल अपाची नं0 UP 50 BS 5541 से महराजगंज बाजार से घर जाते समय प्रार्थी के गाँव के पंचायत भवन के पास अभियुक्तगण द्वारा रोक लेना तथा मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर देना व शोर मचाने पर वादी का चचेरा भाई कन्हैया पुत्र शिवजोर तथा गांव के नन्दू पुत्र गाजर द्वारा मौके पर पहुँचने पर अभियुक्तगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुसकर फावड़ा, कुदाल, लाठी, डण्डे से मारना पीटना जिससे मौके पर ही अमरजीत पुत्र रामनाथ, नन्दू पुत्र गाजर , कन्हैया पुत्र शिवजोर का बेहोश हो जाना तथा वादी के परिवार के औरतों द्वारा बीच बचाव करने जाने पर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान माल की धमकी देना । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC पंजीकृत किया गया।
        वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में दिनांक 28.12.2020 को उ0नि0 मय हमराही के साथ थाना से रवाना होकर तलाश वांछित/वारंटी तथा देखभाल क्षेत्र , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , जाँच प्रा0 पत्र , पेंडिंग विवेचना मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC में मामूर थे कि मुखबिर खास ने बताया कि मुकदमा मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC से संबंधित आरोपी विनोद पुत्र बिसई राम सा0 हरखपुरा खास (बेलडाड़) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ , शिवशंकरी तिराहा के पास मौजूद हैं, सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी गण व मुखबिर खास के साथ बउम्मीद गिरफ्तारी छिपते छिपाते शिव शंकरी तिराहा के पास आये जहाँ पर एक व्यक्ति पेड़ के पास खड़ा था जो कहीं जाने की फिराक मे किसी वाहन का इंतजार कर रहा था । मुखबिर खास इशारा करके हट बढ़ गया पुलिस टीम द्वारा खड़े हुए व्यक्ति को एकबारगी घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पुत्र बिसई राम सा0 हरखपुरा खास (बेलडाड़) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ बताया गया, पकड़ा गया व्यक्ति मुकदमा उक्त का नामित एवं धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC का वांछित अभियुक्त है । कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर समय करीब 20.20 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या