संघर्ष करेगें और सरकार बनाकर वंचितों तो न्याय दिलायेगें-रामदर्शन यादव
आजमगढ़। मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग मिलते गये कारवॉ बनता गया। उक्त पंक्तियां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव पर बिल्कुल ही सटीक बैठती हैं। विगत दिनों जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव ने दिनांक 27.12.2020 सठियांव में जब पद यात्रा की तो विरोधियों के कान खड़े हो गये।
इस सम्बन्ध में लास्ट टाक ने जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव से सीधी बातचीत की तो उन्होंने बताया कि देश एक संक्रमणकाल से गुजर रहा है। वर्तमान केन्द्र व उŸार प्रदेश सरकार की जनविरोधि आर्थिक नितियों से समाज का कमोवेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है। गरीब भुखमरी का शिकार है। मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गयी हैं। किसान, नौजवान की आंखों के आगे अंधेरा छा गया गया है। बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश, निराश व कुंठित हो रहा है। श्रमिक और कारोबारी तंगहाली में आत्महत्याएं कर हैं। सरकार शिक्षा, सुरक्षा सम्मान, रोजगार और इलाज उपलब्ध कराने में पूर्णतया नाकायाब रहीं हैं बेटियों को सुरक्षा और न्याय न दे पाने की वजह से जनता में सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा है। लागत मूल्य भी नही निकल पा रहा है। वहीं एक तरफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर किसानों पर कड़ाके की सर्दी के बावजूद आंसू गैस, लाठियां तथा वाटर कैनन चलाया जा रहा है।
गरीब आदमी न्याय के लिये दर-दर भटक कर, ठोकरें खा रहा है। थानों व तहसीलों में पीड़ित के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। विकास कार्य ठप्प है और हर क्षेत्र में भ्रष्ट्राचार चरम पर है। मंहगाई तथा आवारा पशुओं के किसानों व गरीबों की कमर तोड़ दी है।
आज पिछड़े जातिगत गणना के आधार पर न प्रतिनिधित्व है न विशेष अवसर। दलितों को लगतार उपेक्षित व अपमानित किया जा रहा है। पूंजीवादी व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकारें, पिछड़े व वंचितों की समता, सम्पन्नता व खुशहाली के दुश्मन बनकर उनके खिलाफ खिलाफ साजिश रच रहे हैं। आज समाज शिक्षा प्रणाली की जगह शिक्षा का व्यवसायिकरण किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जीएसटी व नोटबन्दी ने उद्योग व व्यापार की कमर तोड़ दी है। जिससे एक तरफ जहॉ देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, वहीं आम आदमी के साथ-साथ सभी उद्यमी व्यापारी सदमें में हैं। जनता में व्याप्त है। इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उपरोक्त बिन्दुओ पर सरकार का ध्यान कराने व जन सम्पर्क के उद्देश्य से आगामी 24 दिसम्बर से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में गांव-गांव अभियान में आपके बीच है।
Comments
Post a Comment