पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे पकड़े गये गम्भीर आरोपों के आरोपी
आजमगढ़। अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर फावड़ा, भाला, परसा तथा लाठी- ड़डा से लैस होकर प्रार्थी के ऊपर हमलावर होते हुए गाली - गुप्ता देते हुए घर में घुसकर मारना पीटना तथा जान से मारने की धमकी देने व तोड़ फोड़ करने व बीच बचाव करने आने प्रार्थी के परिवार वालों को भी मारने पीटने, जिससे प्रार्थी का दाहिना कान कट कर अलग हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 296/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 352, 506, 452, 427, 326 IPC पंजीकृत किया गया।
वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में आज दि0 30.12.2020 को उ0नि0 मय हमराही के साथ थाने से रवाना होकर तलाश वांछित/वारंटी तथा देखभाल क्षेत्र , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , जाँच प्रा0 पत्र , पेंडिंग विवेचना मु0अ0सं0 296/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 352, 506, 452, 427, 326 IPC में मामूर थे कि मुखबिर खास ने बताया कि मु0अ0सं0 296/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 352, 506, 452, 427, 326 IPC से संबंधित आरोपी गण कुड़ही ढाला के पास मौजूद हैं, इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी गण व मुखबिर खास के साथ बउम्मीद गिरफ्तारी छिपते छिपाते कुड़ही ढाला के पास आये जहाँ पर कुछ लोग खड़े थे जो कहीं जाने की फिराक मे थे । मुखबिर खास इशारा करके हट बढ़ गया पुलिस बल द्वारा खड़े हुए व्यक्तियों को एकबारगी घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर क्रमशः अपना 1. रामपति गुप्ता पुत्र स्व0 रामजस गुप्ता 2. शंकर गुप्ता पुत्र स्व0 रामजस गुप्ता 3. अमित गुप्ता पुत्र रामपति गुप्ता रामपति गुप्ता 4. रवि गुप्ता पुत्र रामपति गुप्ता सा0 कुड़ही थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ बताये , पकड़े गये व्यक्ति मुकदमा उक्त के नामित एवं धारा 147, 148, 149, 323, 504, 352, 506, 452, 427, 326 IPC के वांछित अभियुक्त हैं । कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर समय करीब 10.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment