पद या प्रभाव के अभाव में भी मैं गरीबों का साथ नहीं छोड़ुगा-मनीष यादव


आजमगढ़। प्रसपा के जिलाकोषाध्यक्ष मनीष यादव ने अतरौलिया विधानसभा के विभिन्न गांवों में गांव गांव पांव पांव कार्यक्रम के तहत पदयात्रा किया। साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। दौरान उन्होंने नारा दिया कि “घर घर होगा रोजगार आयेगी जब प्रसपा सरकार। 
बताते चले कि मनीष यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया आजमगढ़ के कोषाध्यक्ष होने के साथ प्रमुख समाजसेवी भी हैं जिनका विद्यालय सद्भावना ऑफ फार्मेसी, तथा गजाधरदार गुरूकुलदास महाविद्यालय व सद्भावना इण्टर कालेज संचालित करते है। जो किसी गरीब-दुखिया के दुखों को देख द्रवित हो उठते हैं और अपने जीवन की कमाई का एक हिस्सा उस व्यक्ति तो दान में दे देते हैं जो पीड़ित है और और आर्थिक कठिनाओं का सामना कर रहा है श्री मनीष यादव की दानशीलता आम समाज में ही नहीं बल्की पत्रकार समाज में भी दर्शित होती है। हाल के दिनों में श्री यादव ने लास्ट टाक के सम्पादक को एक दुर्घटना में टुटे हाथ को जोड़वाने का अथक प्रयास किया। जिसके चलते आज लास्ट टाक के पत्रकार राजेश विश्वकर्मा अपने साईकिल को खुद चलाने में सक्षम हो सके। 
                  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कोषाध्यक्ष ने चलों गांव की ओर की जब यात्रा प्रारम्भ की तो विरोधियों ने उनका मजाक ही नहीं उड़ाया बल्कि उन्हें हतोत्साहित भी किया। मगर अपने संघर्ष के लिये जाने-माने जाने वाले मनीष यादव ने दुनियॉ की परवाह न करते हुये अपने समाज सेवा के कार्या को जिन्दा रखा, जिसके चलते आज वह गरीबों के मसीहा के रूप में जाने और माने जाते हैं। लास्ट टाक से बाचतीच के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आजीवन आमजन, पिड़ितों तथा समाज द्वारा सताये गये लोगों की मदद करता रहूॅगा। चाहं मुझे इसकी कोइ भी कीमत क्यों न चुकानी पड़ें 
        गरीब आदमी न्याय के लिये दर-दर भटक कर, ठोकरें खा रहा है। थानों व तहसीलों में पीड़ित के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। विकास कार्य ठप्प है और हर क्षेत्र में भ्रष्ट्राचार चरम पर है। मंहगाई तथा आवारा पशुओं के किसानों व गरीबों की कमर तोड़ दी है। 
आज पिछड़े जातिगत गणना के आधार पर न प्रतिनिधित्व है न विशेष अवसर। दलितों को लगतार उपेक्षित व अपमानित किया जा रहा है। पूंजीवादी व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकारें, पिछड़े व वंचितों की समता, सम्पन्नता व खुशहाली के दुश्मन बनकर उनके खिलाफ खिलाफ साजिश रच रहे हैं। आज समाज शिक्षा प्रणाली की जगह शिक्षा का व्यवसायिकरण किया जा रहा है। 
                    उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जीएसटी व नोटबन्दी ने उद्योग व व्यापार की कमर तोड़ दी है। जिससे एक तरफ जहॉ देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, वहीं आम आदमी के साथ-साथ सभी उद्यमी व्यापारी सदमें में हैं। जनता में व्याप्त है। इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उŸार प्रदेश के महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उपरोक्त बिन्दुओ पर सरकार का ध्यान कराने व जन सम्पर्क के उद्देश्य से आगामी 24 दिसम्बर से सम्पूर्ण उŸार प्रदेश में गांव-गांव अभियान में आपके बीच है। उन्होंने मुझे किसी पद या प्रभाव लालच नहीं हैं, इसलिये मैं बिना पद और प्रभाव के प्रसपा का चुनाव प्रचार कर रहा हॅू ताकि हमारे सरकार में गरीब, वंचितों कों उनका अधिकार मिल सके। 


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या