थाना- महराजगंज 1 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। अभियुक्त अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजगंज आजमगढ़ द्वारा वादी के घर मे घुसकर वादी की पुत्री से छेड़खानी करना तथा शोर मचाने पर वादी की पत्नी का जाग जाना तथा दौड़ाने पर जान माल की धमकी देते हुए भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया।
महिला सम्बन्धित संगीन अपराधो पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में दिनांक 29.12.2020 को उ0नि0 (प्रशिक्षु) मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र , जाँच प्रा0 पत्र व पेंडिग विवेचना 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित आरोपी अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ अपने घर पर आया है तथा पीड़िता के परिवार वालों को मुकदमे मे सुलह कर लेने हेतु धमका रहा है , इस सूचना पर क्षेत्र मे पूर्व से मामूर अपाची मोबाइल कर्मचारी गण का0 अरविन्द यादव व का0 रामसरन को क्षेत्र से तलब कर तत्काल मौके पर पहुँचे व देखा कि एक व्यक्ति वादी मुकदमा के घर के सामने खड़ा होकर ललकार रहा था। पुलिस टीम को देख कर अपने दरवाजे की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किया कि दो तीन कदम पर ही पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर उसके घर के दरवाजे पर ही पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया, आरोपी उपरोक्त को मु0अ0सं0 354, 452, 506IPC व 7/8 पास्को एक्ट का अपराध बताकर समय करीब 11.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment