मारपीट में 03 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 28.12.2020 को आवेदक प्रदुम यादव पुत्र पुत्र रविन्द्र यादव ग्राम वीरभद्रपुर (हनौता) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के लिखित सूचना पर मु0अ0स0 291/20 धारा 147/149/352/504/452/323/336/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।
आज दिनांक 30.12.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे मु0अ0स0 धारा 147/149/291/20 352/504/452/323/336/506 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त 1- विवेक यादव पुत्र रमाकान्त यादव 2- राम अशीष यादव पुत्र मिठाई यादव निवासीगण वीरभद्रपुर हनौता थाना जहानागंज जनपद आजमगढ 3- अंगद यादव पुत्र रमाकान्त यादव ग्राम खोरहट थाना रानीपुर जनपद मऊ को समय करीब 12.00 बजे घर से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment