जल संरक्षण को लेकर शासन गम्भीर, दुरूपयोग पर होगा जुर्माना
आजमगढ़ : सरकार जल संरक्षण को लेकर गंभीर हो गई है। पानी बचाने के लिए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। शासन के निर्देश पर अब जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है। कृषि हो निजी कार्य बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन करना होगा। इसके अतिरिक्त जल का औद्योगिक व वाणिज्यिक उपयोग करने वालों को पंजीयन के समय शुल्क जमा करने की शर्तो के साथ आनलाइन आवेदन की मंजूरी दी जाएगी। ऐसा न करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा, जिसका निर्धारण जनपद भूजल प्रबंधन परिषद करेंगी, जिसका गठन कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment