ट्रक के नीचे आने से युवती की की मौत
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मलिक सुदनी गांव के पास बुधवार की शाम बाइक से भाई के साथ जा रही युवती की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। इस दौरान बाइक चला रहा भाई घायल हो गया। घटना के समय दोनो रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी 18 वर्षीय शिल्पा पुत्री सुरेन्द्र राम अपनी बुआ के घर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासुपार गांव गई थी। शिल्पा का भाई साहिल बुधवार की शाम बहन को बुआ के घर से लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। जीयनपुर-मुबारकपुर मार्ग पर मलिक सुदनी गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। युवती अनियंत्रित हो कर ट्रक के निचे आ गई। ट्रक युवती को कुचलते हुए निकल गया। युवक भी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments
Post a Comment