शाबास रेलवे, छात्रा की परीक्षा के लिये बढ़ा दी ट्रेन की रफ्तार


मऊ। रेलवे यात्रियों की पूरी फिक्र करता है। इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया। एक छात्रा की परीक्षा न छूटने पाए इसलिए ट्रेन की रफ्तार बढ़ा दी गई। तीन घंटे लेट चल रही ट्रेन ने ऐसी गति पकड़ी कि छात्रा समय से पहले अपने सेंटर पर पहुंच गई और निर्विघ्न परीक्षा दे पाई। छात्रा के भाई का ट्वीट मिलते ही रेलवे हरकत में आया।
गाजीपुर की नाजिया तबस्सुम का डीएलएड बैक पेपर का परीक्षा केंद्र वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में था। बुधवार दोपहर में पेपर था। नाजिया ने छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से रिजर्वेशन कराया था। मऊ में सुबह 6ः25 बजे ट्रेन को पहुंचना था लेकिन वह दो घंटे 53 मिनट की देरी से 9ः18 बजे पहुंची। ऐसे में नाजिया के भाई अनवर जमाल ने रेलवे को ट्वीट कर ट्रेन के लेट होने से परीक्षा छूटने की आशंका जताई। बताया कि उनकी बहन का 12 बजे से एग्जाम है। ट्रेन की देरी के कारण परीक्षा छूट जाएगी। ट्वीट मिलते ही रेलवे ने उनका मोबाइल नंबर मांगा और जल्द व्यवस्था की बात कही।
            ट्रेन मऊ तक लगभग तीन घंटे लेट थी, वह केवल दो घंटे की देरी से 11 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंच गई। परीक्षा केंद्र पहुंचने पर अनवर ने रेलवे को दोबारा ट्वीट कर आभार जताया। इस बारे में एनईआर के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि नियमानुसार परीक्षार्थी की मदद की गई। बलिया- फेफना रेलखंड पर प्रस्तावित स्पीड ट्रायल के चलते ब्लॉक लिया गया था। मॉनीटरिंग करते हुए ट्रेन की पंक्चुअलिटी को मेकप किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या