230 शीशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शराब बनाने, बेचने व तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के के तहत  प्रभारी निरीक्षक देवानन्द थाने के पुलिस के जवानों के साथ जनईगंज चैराहा पर मौजूद थे कि करीब 1ः10 बजे रात मे मकदूमपुर की तरफ से एक मोटर सायकिल पर सवार दो व्यक्ति बोरी लिए हुए आते हुए दिखाई दिए । सन्देह होने पर रोका गया तथा नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम क्रमशः सूबेदार पुत्र परसन राम ग्राम हजारेपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष तथा मनोज पुत्र परसन राम ग्राम हजारेपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष बताये । बोरियों की तलाशी ली गयी तो 230 अदद शीशी शराब, 98 अदद खाली शीशी, 500 ग्राम यूरिया व 150 ग्राम नौसादर बरामद हुआ कि अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया तथा बरामद माल कब्जा पुलिस लिया गया  तथा दोनों को गिरफ्तारी कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या