दीदारगंज में हुई हत्या से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 11.08.2020 को आवेदक श्री प्रेमचन्द्र बरनवाल पुत्र जगननाथ बरनवाल उम्र करीब 55 वर्ष मूल निवासी ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने पुत्र अमर बरनवाल उम्र करीब 15 वर्ष के दिनांक 10/8/2020 को भोर में करीब 04.00 बजे बिना किसी से बताये कही चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 126/2020 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दिनांक 12.08.2020 को आवेदक श्री प्रेमचन्द्र बरनवाल उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर आकर अपने पुत्र अमर बरनवाल की लाश घर के पीछे दक्षिण तरफ नाली में पङे होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया तथा मुकदमा उपरोक्त के विवेचक द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। मृतक अमर बरनवाल का पीएम रिपोर्ट दिनांकित 12.8.2020 के अवलोकन से मृत्यु का वजह एण्टीमार्टम हेड इंजरी अंकित होना पाया गया, जिससे स्पष्ट हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा वादी मुकदमा के पुत्र अमर बरनवाल को कहीं पर मारकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से फेक दिया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363 भा0द0वि0 मे धारा 302,201 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
आज दिनाक 16.08.2020 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित, ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के मु0अ0सं0 126/2020 धारा 302,201 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी हेतु आवेदक श्री प्रेमचन्द्र बरनवाल पुत्र जगननाथ बरनवाल निवासी ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के घर पहुँचकर श्रीमती दिपांशी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ से महिला आरक्षियों द्वारा पूछताछ किया गया। कड़ाई व हिकमत अमली से पूछताछ के दौरान श्रीमती दिपांशी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मेरे पति को अमर के कारण मेरे ससुर प्रेमचन्द्र काफी उपेक्षित किये थे मेरे पति का व्यापार सही ढंग से न चल पाने के कारण वह काफी असन्तुष्ठ रहते थे करीब 01 वर्ष से मेरे पति इसी उपेक्षा के कारण अमर की हत्या कर रास्ते से हटाना चाहते थे इस काम के लिये मेरे पति ने दरियापुर के चन्दन यादव से बात किया था तो चन्दन यादव ने इस काम के लिये डेढ लाख रुपये माँगा था मगर बातचीत पर 80000/- रुपये पर बात तय हो गयी थी यह बात मेरे पति ने मुझे बताई थी कई बार चन्दन यादव को मेरे पति निराले ने चुपके से बुलाया था और मेरे सामने ही दोनो में बातचीत होती थी। दिनांक 10.8.20 को भोर में करीब 03 बजे मेरे पति ने चन्दन यादव को फोन करके बुलाया था तो चन्दन यादव अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति को मोटरसाईकिल से लेकर आया था और गली मे मोटरसाईकिल खड़ी किया था मेरे पति ने धीरे से दरवाजा खोला था तीनो लोग अन्दर आकर सीढी से होकर छत पर गये थे छत पर ही अमर सो रहा था जिसकी तीनों लोगो ने मिलकर हत्या कर दी थी। मुकदमा उपरोक्त का जुर्म बताये हुये समय 11.00 बजे बजाप्ता बकायदा महिला आरक्षीगण के द्वारा हिरासत में लिया गया तत्पश्चात कि मुखबिर खास सूचना मिली की मु0अ0सं0 126/2020 धारा 302,201 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र अभयराज सा0 दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बैरकडीह होते हुये अपनी मोटरसाईकिल से शाहगंज जनपद जौनपुर की ओर भागने वाला हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता हैं कि मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मय हमराहीयान मय मुखबीर खास के बैरकडीह बैरियर पर पहुँचकर अभियुक्त के आने की प्रतिक्षा करने लगे कि कुछ ही देर मे एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से हुब्बीगंज की ओर से आता हुआ दिखायी दिया कि मुखबीर खास ने इशारा करके बताया कि यही वह व्यक्ति हैं जिसे आवश्यक बल का प्रयोग करते समय़ करीब 14.00 बजे रोककर नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम चन्दन यादव पुत्र अभयराज सा0 दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष बताया । जिसकी जामा तलाशी से पैन्ट की पीछे की जेब से नकद 10000/-रुपये बरामद हुआ तथा अभियुक्त चन्दन की निशादेही पर मृतक अमर बरनवाल की 01 अदद मोबाइल व 02 अदद सिम को अभियुक्त के दुकान ग्राम राजापुर से बरामद किया गया ।
अभियुक्ता श्रीमती दिपांशी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा हत्या मे सम्मिलित होने जुर्म स्वीकार किया गया व अपनी गलती की माफी मांगने लगी व अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र अभयराज सा0 दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा हत्या का जूर्म स्वीकार किया गया ।
Comments
Post a Comment