रीता मौर्या के प्रयास से मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन बनने का रास्ता साफ

आजमगढ़। । रीता मौर्या अध्यक्ष शहर कांग्रेस पार्टी व प्रेमलता उपाध्यक्ष के द्वारा तहसील मेंहनगर में एस0डी0एम0 प्रियंका     प्रियदर्शी  से मुलाकात करके ग्राम मधुपारा, पोस्ब्ट-खजुरी में पंचायत भवन के निर्माण के चर्चा हुई।  
चूॅकि मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन कई वर्षों से नहीं बन रहा था। एम0डी0एम व तहसीलदार से मिलकर मौके पर लेखपाल व प्रधान को बुलाकर गाॅव वालों के सामने मामले का निस्तारण कराया और प्रधान द्वारा गाॅव वालों को सामने पंचायत भवन बनने की सहमति कराई और प्रधान को इसे शीघ्र बनाने को कहा गया कांग्रेस की महिला शहर अध्यक्ष रीता मौर्या के प्रयास से मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। 


किचन एवं गार्डेन बनाये जाने के लिए 786 प्राथमिक विद्यालयों को चयनित किया गया-डी.एम.

         

         
आजमगढ़ । - जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राथमिक विद्यालयों में किचन, गार्डेन, पूर्वांचल  एक्सपे्रव वे एवं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से प्रभावित विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन, निःशुल्क यूनिफार्म आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
        इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि किचन एवं गार्डेन बनाये जाने के लिए 786 प्राथमिक विद्यालयों को चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त समस्त प्राथमिक विद्यालयांे में किचन, गार्डेन बनाकर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बनाये गये किचन गार्डेन की फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करायेंगे।
        इसी के साथ ही प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों हेतु समस्त विकास खण्डों के 279 विद्यालयों मे से 257 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा फर्नीचर का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि 279 विद्यालयों में फर्नीचर क्रय किया गया है, जिसका सत्यापन अन्य विभाग के अधिकारियों से कराकर सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि शेष 22 विद्यालयों द्वारा फर्नीचर का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नही कराया है, उक्त विद्यालयों का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
        विकास खण्ड तरवाॅ, लालगंज, ठेकमा में राजकीय निर्माण निगम द्वारा कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य अभी भी अपूर्ण है। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी बीएसए को निर्देश दिये कि उक्त विद्यालयों के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कस्तुरबा गाॅधी बालिका विद्यालयों में अभी भी अधिकतर विद्यालयों में नामांकन की स्थिति शून्य है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले सोमवार तक नामांकन शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को निःशुल्क यूनिफार्म उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में पाया गया कि अभी भी ज्यादातर विकास खण्डों में टेण्डर के सापेक्ष कोटेशन पूर्ण नही है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विकास खण्डों में टेण्डरों के सापेक्ष कोटेशन पूर्ण नही है, उन-उन विकास खण्डों का कोटेशन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और छात्रों को उपलब्ध कराने के लिए जल्द से जल्द निःशुल्क यूनिफार्म बनवाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने प्र0 बीएसए को निर्देश दिये कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों का ब्लाकवार प्रत्येक इण्डीकेटरवार कार्याें की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट बनाकर जल्द से जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, प्र0बीएसए/प्राचार्य डायट अमरनाथ राय सहित समस्त संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।



48 कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त-जिलाधिकारी राजेश कुमार 

             आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
        उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।
         तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-गोझा पाण्डेय बस्ती, राजस्व ग्राम छतौना, तहसील बूढ़नपुर, 2-रामसिंह पूरा, राजस्व ग्राम मुखलिसपुर, तहसील बूढ़नपुर, 3-आवासिय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बरदह, तहसील मार्टीनगंज, 4-कस्बा मस्जिद के पास, राजस्व ग्राम कस्बा फत्तेपुर, तहसील मार्टीनगंज, 5-हनुमान मन्दिर के सामने वाली गली, मित्तूपुर बाजार, राजस्व ग्राम मित्तूपुर, तहसील फूलपुर, 6-अखिलेश श्रीवास्तव के घर के पास, प्रहलाद नगर कालोनी, राजस्व ग्राम करतालपुर, तहसील सदर, 7-अनूसुचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम बासूपार बनकट, तहसील सगड़ी, 8-डा0 अम्बेडकर लाइब्रेरी के पास, मोहल्ला हरिवंशपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-विशाल टाकीज के पास, मोहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 10-हनुमान मन्दिर के आस पास, लोहिया नगर वार्ड नं0-04, नगर पंचायत अतरौलिया, 11-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम सिरसाल, तहसील निजामाबाद, 12-राजस्व ग्राम डुगडुगवा, तहसील सदर, 13-यादव बस्ती, राजस्त ग्राम बटसरा, तहसील सगड़ी, 14-मजरा ठाकुर बस्ती, राजस्व ग्राम बिजरवा, तहसील सगड़ी, 15-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम गढ़वल, तहसील सगड़ी, 16-अभिषेक श्रीवास्तव के घर के आस पास के क्षेत्र, मुहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 17-इन्दु वर्मा के घर के आस पास के क्षेत्र, मुहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 18-जियालाल गुप्ता के मकान के आस पास, ठण्डी सड़क मड़या, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 19-अनिल सिंह के घर के आस पास, रेलवे क्रासिंग नीबी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 20-अनिल गुप्ता के मकान के आस पास, खैरातपुर रोड मुहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 21-केजी हाउस, वार्ड नं0-04 आर्यनगर, नगर पंचायत कटघर लालगंज, 22-मंगल बाजार वाली गली, राजस्व ग्राम अतरैठ, तहसील बूढ़नपुर, 23-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम उसुरकुढ़वा, तहसील बूढ़नपुर, 24-मजरा गोपालपुर, राजस्व ग्राम गोपालपुर, तहसील मेंहनगर, 25-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम मुज्जफरपुर मेहनगर, 26-दक्षिण बस्ती, राजस्व ग्राम देवदत्तपट्टी तहसील निजामाबाद, 27-उत्तरी पुरा यादव बस्ती, राजस्व ग्राम बद्दोपुर, तहसील सदर, 28-सुनिल के घर के आस पास का क्षेत्र कांशीराम आवास से उत्तर, राजस्व ग्राम चकगोरया, तहसील सदर, 29-श्रवण यादव के घर के आस पास, राजस्व ग्राम दाऊतपुर कुर्मी, तहसील सदर, 30-अर्जुन उपाध्याय के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम घोरट, तहसील सदर, 31-पुरवा महुआ, राजस्व ग्राम महुआ मुरारपुर, तहसील सदर, 32-समी गुप्ता के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम मलिक सुदनी, तहसील सदर, 33-सुनील कुमार यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नूरपुर सरायहाजी, तहसील सदर, 34-संतराज सिंह के मकान से जयनाथ पाण्डेय के मकान तक, निराला नगर मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 35-रविदास नगर, (बजरंग चैराहा से प्रभू सोनकर के मकान तक) वार्ड नं0-03, नगर पंचायत महराजगंज, 36-गरीब नवाज होटल से राजा साहब के मस्जिद तक, मुहल्ला पुरानी बस्ती, (ओरियन्टल बैंक के पास) नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 37-अंसार गल्र्स कालेज के आस पास, मुहल्ला पूरा रानी समौधी, नगर पालिका परिषद  मुबारकरपुर, 38-मजरा बलुअहवा, राजस्व ग्राम लेदौरा, तहसील बूढ़नपुर, 39-बड़ा पुरवा, राजस्व ग्राम कोटा बुजुर्ग, तहसील लालगंज, 40-मेहनाजपुर पुरानी बस्ती, राजस्व मेहनाजपुर, तहसील लालगंज, 41-मुस्लिम बस्ती, राजस्व ग्राम कंदरी, तहसील फूलपुर, 42-मनोज कुमार गुप्ता के मकान के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम पूराहादी, तहसील फूलपुर, 43-गुप्ता बस्ती, राजस्व ग्राम शमसाबाद, तहसील फूलपुर, 44-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम चकतगे, तहसील सदर, 45-लाहौरी वाली माता मन्दिर वाली गली, वार्ड नं0-10 हरिबंशनगर, नगर पंचायत मेंहनगर, 46-वार्ड नं0-02, हनुमानगढ़ी नगर पंचायत कटघर लालगंज, 47-शनिचर बाजार, वार्ड नं0-05 मौलाना अबुल कलाम, नगर पंचायत फूलपुर, 48-नेशलन सोनोग्रामफी सेंटर कटरा, वार्ड नं0-10, मुंशी दौलतलाल नगर, नगर पंचायत फूलपुर हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी।
         जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 30 जुलाई 2020 द्वारा दिए गए निर्देश जनपद के अन्य क्षेत्रों की भांति उपरोक्त क्षेत्र में भी लागू होंगे।



ठेकमा बाजार के आस पास का क्षेत्र, मार्टीनगंज, 16-सुबाष राय का मकान, यूनियन बैंक ठेकमा के पीछे गदनपुर गली, तहसील मार्टीनगंज का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। 

        आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। 
        उन्होने बताया कि दिनॉक 16 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम मझगांवा तहसील सदर, 2-हर्रा की चुंगी, राजस्व ग्राम बलरामपुर, तहसील सदर, 3-राजस्व ग्राम पन्दहा, तहसील सदर, 4-राजस्व ग्राम जमालपुर बाजबहादुर, तहसील सदर, 5-मु0 सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-राजस्व ग्राम हीरापट्टी, तहसील सदर, 7-राजस्व ग्राम देवपार, तहसील सदर, 8-अनीस टेलर वाली गली, मु0 सदावर्ती नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-राजस्व ग्राम बद्दोपुर, तहसील सदर, 10-मु0 नरौली, नगर पलिका परिषद आजमगढ़, 11-राजस्व ग्राम लछिरामपुर, तहसील सदर, 12-राजस्व ग्राम बीबीपुर, तहसील निजामाबाद, 13-जजेज कालोनी, दीवानी न्यायालय, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 14-आफिसर्स कालोनी रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 15-सहारा बैंक, राजस्व ग्राम ठेकमा, तहसील मार्टीनगंज, 16-राजस्व ग्राम ठेकमा, तहसील मार्टीनगंज में व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। 
            जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-रवीन्द्र सिंह के घर से रवि सिंह के घर तक राजस्व ग्राम मझगांवा तहसील सदर, 2-दुर्गा प्रसाद यादव के मकान के आस पास का क्षेत्र, हर्रा की चुंगी, राजस्व ग्राम बलरामपुर, तहसील सदर, 3-पाठक बस्ती, राजस्व ग्राम पन्दहा, तहसील सदर, 4-शैलेन्द्र मौर्या के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम जमालपुर बाजबहादुर, तहसील सदर, 5-गंगाधर के घर के आस पास का क्षेत्र, मु0 सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-संध्या राय के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम हीरापट्टी, तहसील सदर, 7-नवीन सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम देवपार, तहसील सदर, 8-अरविन्द कुमार के घर के आस पास का क्षेत्र, अनीस टेलर वाली गली, मु0 सदावर्ती नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-अतुल सिंह के घर के आस पास, राजस्व ग्राम बद्दोपुर, तहसील सदर, 10-नीरज मिश्रा के घर के आस पास का क्षेत्र, मु0 नरौली, नगर पलिका परिषद आजमगढ़, 11-श्रीमती सिन्धुध्वजा के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम लछिरामपुर, तहसील सदर, 12-राय बस्ती, राजस्व ग्राम बीबीपुर, तहसील निजामाबाद, 13-जजेज कालोनी, दीवानी न्यायालय के आवासीय परिसर का सम्पूर्ण क्षेत्र, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 14-आवास सं0 बी-7 के आस-पास, आफिसर्स कालोनी रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 15-सहारा बैंक, ठेकमा बाजार के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम ठेकमा, तहसील मार्टीनगंज, 16-सुबाष राय का मकान, यूनियन बैंक ठेकमा के पीछे गदनपुर गली, राजस्व ग्राम ठेकमा, तहसील मार्टीनगंज का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। 
            इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होमध्इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओंध्सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या