लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एक महा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा -शिवमोहन शिल्पकार
आजमगढ़। भारत के 74 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय पर ध्वजरोहण एवं भारत के वीर महान सपूतों क्रांतिकारी योद्धाओं सुभाष चंद्र बोस, चंद्र शेखर आजाद ,शहीदे आजम भगत सिंह के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
श्री शिल्पकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की आज हम लोग भारत को लोकतंत्र के रूप में जान पा रहे हैं तो इन महान क्रांतिकारी योद्धाओं का बहुत बड़ा योगदान है हम लोगों के लिए एक ऐसी विचार धाराओं का संग्राम भंडार छोड़ गए हैं जो सदा हम लोगों स्मरण करते हुए भारत के जब भी लोकतंत्र को कोई कड़ा प्रहार करने का प्रयास करेगा हम लोग उनके पद चिन्हों पर चलकर स्वतंत्रता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे आज देश विपरीत परिस्थिति में जूझ रहा है क्योंकि देश में वैश्विक महामारी करो ना संक्रमण बढ़ता जा रहा है कहीं न कहीं देवासियों मजबूर खड़े है क्योंकि भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी चुकी है कि उसको सुधारने के लिए हम आम जनों को एकजुट होकर इसका कड़ा मुकाबला करना होगा आज स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर हम लोगों के संकल्प लेना होगा कि भारत के स्वतंत्रता के ऊपर जब भी कोई प्रहार करेगा उस को कड़ी चुनौती देकर भारत के स्वतंत्रता और लोकतंत्र का सदैव रक्षा करने का कार्य किया जाएगा वर्तमान परिस्थिति उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से लडखडा चुकी है क्योंकि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी अपराध या भ्रष्टाचार का बोलबाला चारों तरफ दिख रहा है यह सरकार को नाकामी साबित करने के लिए काफी है अब हम लोगों को " करो और मरो" के नारे के साथ इस देश के स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एक महा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा कहा गया है कि जालिम वही पैदा होता है जहां पर जुल्म सहने वाले होते हैं जितना गुनाहगार जुल्म करने वाला होता है उतना सहने वाला भी होता है इसलिए हम लोगों को एकजुट होकर जनमानस के हित के लिए एक जन आंदोलन चलाना होगा आज इसका हम लोग शपथ लेते हैं इसी क्रम में आजमगढ़ के पत्रकार एवं अधिवक्ता युवा साथियों को श्री भगवान विश्वकर्मा जी, एवं महामानव भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के चित्रों को दिया गया ।
युग जागरण ब्यूरो चीफ मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री राम अवध प्रजापति अधिवक्ता व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ, रामप्यारे यादव जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ आजमगढ़, टीवी 20 के पत्रकार सोनू सेठ ,युवा राहुल मोदनवाल ,रामसरन राम के साथ-साथ व्यापारी प्रकाश ठठेरा आदि को सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री पुनवासी ठठेरा ,पूर्व प्रधान सुख लेस राम , जयप्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, साहब लाल सरोज ,अमेरिका पासवान, राजाराम मौर्य ,मिठाई लाल मौर्या आदि सहयोगी साथी गण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment