प्रधान की हत्या के मामले मे जिलाधिकारी ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता
आजमगढ़ । आजमगढ़ में तरवा थाना क्षेत्र के बासगांव ग्राम में शुक्रवार को हुई प्रधान की हत्या के मामले मे शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मृतक प्रधान के परिजनों को आर्थिक सहायता मुख्य मंत्री सहायता कोष से रूपया 5,87,500 का चेक एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति एक्ट के तहत प्रथम किस्त रूपया 4,12,500 खाते मे भेजी गई, इस प्रकार कुल रूपया 10 लाख दी गई। इसी के साथ ही दुर्घटना में मारे गए 12 वर्ष के बालक सूरज के परिजनों को आर्थिक सहायता मुख्य मंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए के चेक दिये गए।
जनपद में दस कन्टेनमेंट जोन घोषित
कन्टेनमेंट जोन में प्रोटोकाल का शत
प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 15 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम करपिया, तहसील सदर, 2-राजस्व ग्राम बलरामपुर, तहसील सदर, 3-राजस्व ग्राम नया पूरा चकसिक्ठी, तहसील सदर, 4-मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिसद आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम मुरादाबाद, तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम कलन्दरपुर, तहसील मेंहनगर, 7-राजस्व ग्राम पकरौल, तहसील मार्टिनगंज, 8-राजस्व ग्राम भैसौडा, तहसील सगड़ी, 9-राजस्व ग्राम बैसाडीह, तहसील फूलपुर, 10-वार्ड नं0-02 संतकबीर नगर, नगर पंचायत फूलपुर में व्यक्तियों के कोविड -19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है । जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-श्रीमती हिसबीया के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम करपिया, तहसील सदर, 2-डा0 एसपी सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बलरामपुर, तहसील सदर, 3-मो0 हासिम के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नया पूरा चकसिक्ठी, तहसील सदर, 4-श्री कृष्ण के घर के आस पास का क्षेत्र, मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिसद आजमगढ़, 5-कुम्हार बस्ती, राजस्व ग्राम मुरादाबाद, तहसील निजामाबाद, 6.मजरा चिरैया, राजस्व ग्राम कलन्दरपुर, तहसील मेंहनगर, 7-प्राथमिक विद्यालय पकरौल के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम पकरौल, तहसील मार्टिनगंज, 8-मजरा पासी बस्ती, राजस्व ग्राम भैसौडा, तहसील सगड़ी, 9-रामसूरत विश्वकर्मा के घर के आस पास, राजस्व ग्राम बैसाडीह, तहसील फूलपुर, 10-गुरुदीप सिंह के घर के आस पास, वार्ड नं0-02 संतकबीर नगर, नगर पंचायत फूलपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
आजमगढ़ न्यायालय परिसर कन्टेनमेन्ट जोन में
आजमगढ़ । प्र0 मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय आजमगढ़ ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद न्यायालय, आजमगढ़ का परिसर कन्टेनमेन्ट जोन में आ जाने के कारण उसमें बने रहने की अवधि तक बन्द रहेगा, यद्यपि उक्त अवधि में मूल व विशेष क्षेत्राधिकार वाले न्यायालयों के न्यायाधीशगण क्रमशः जनपद न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीशगण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज (प्रवर खण्ड) व सिविल जज (अवर खण्ड) अपने-अपने आवासीय कार्यालयों से आनलाईन सुनवाई करेंगे। सुनवाई हेतु आवेदन इस जनपद न्यायालय की डेडीकेटेड ई - मेल आई0डी0 पर प्राप्त किये जायेंगे। मात्र जमानत/अग्रिम जमानत व त्वरित प्रकृति के फौजदारी व दीवानी आवेदन, विचाराधीन बन्दी सम्बन्धी न्यायिक कार्य/रिमाण्ड व जनपद न्यायाधीश के विचारानुसार सुनवाई योग्य मामलों में सुनवाई होगी। अन्य प्रकरणों में सामान्य तिथियाँ नियत होंगी। आनलाईन कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण जनपद न्यायालय आजमगढ़ की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
43 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव-सी.एम.ओ. ए.के.मिश्र
आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 43 व्यक्ति यों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) के 32, आरटी-पीसीआर के 05, ट्रू नेट मशीन के 06 केस हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया की अब तक कुल 2175 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 949 एक्टिव केस हैं, 1192 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, 34 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
Comments
Post a Comment