थाना-फूलपुर द्वारा 39900 शीशी अवैध मादक दवा एक अदद ट्रक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। विगत कुछ दिनो से पुर्वांचल मे मादक दवाओ की अवैध तस्करी व बिक्री की सूचनाए प्राप्त हो रही थी । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. लखनऊ के निर्देशन में एस.टी.एफ. की विभिन्न इकाइयो को अवैध मादक पदार्थो के तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके सम्वन्ध मे पुलिस उपाधीक्षक एस.टी.एफ युनिट वाराणसी श्री विनोद कुमार सिह द्वारा युनिट की विभिन्न टीमो को अभिसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम मे दिनांक 15.08.20 को निरीक्षक अरविन्द कुमार सिह व उ0नि0 राघवेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह के अभिसूचना संकलन हेतु जनपद आजमगढ़ मुख्यालय पर मौजुद थे कि जरिए मुखबीर सूचना मिली कि कुछ तस्कर अवैध रुप से मादक दवा PHENSEDYL (कोडीन फास्फेट) को ट्रक से पश्चिम उ0प्र0 की तरफ से सुल्तानपुर शाहगंज होते हुए आजमगढ़ के रास्ते पश्चिम बंगाल जायेगे । उक्त सूचना पर औषधि निरीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री अरविन्द कुमार व औषधि निरीक्षक जनपद महाराजगंज (कैम्प आजमगढ़) श्री शिवकुमार नायक तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर को सूचना देकर जगदीशपुर वैरियर ड्युटी से हे0का0 कमलेश गुप्ता तथा का0 हरेन्द्र मिश्रा थाना फूलपुर को हमराह साथ लेकर ताहिर हास्पिटल फुलपूर के पास इन्तजार करने लगे । थोड़ी देर मे शाहगंज की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे मुखबिर ने देखकर बताया कि यही ट्रक है जिसमे अवैध दवाए ले जायी जा रही है । उक्त ट्रक की घेराबन्दी कर फूलपुर थाने के सामने रोक लिया गया । ट्रक में बैठे दो व्यक्तियो को ट्रक के साथ समय 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम 1. अरुण पाल पुत्र धनुषधारी पाल निवासी गुलनी थाना पकरी वरावा जनपद नवादा (बिहार) (ट्रक चालक) । 2. लवकुश पटेल पुत्र रामायन पटेल निवासी धमनपुरा थाना फेफना जनपद बलिया (खलासी) बताया । मौके पर ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक से कुल 133 बोरियों में 399 पेटी में कुल 39900 शीशी PHENSEDYL 100 MLCOUGH SYRUP (प्रत्येक पेटी में 100 शीशी) बरामद हुआ । जिसका निर्माता ABBOTT है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-203/2020 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण के ट्रक का मालिक जयप्रकाश पाण्डेय है । जो कोलकाता में रहता है । उसी के कहने पर अभियुक्तगण द्वारा लोड ट्रक आगरा के औद्योगिक क्षेत्र से उठाया गया जिसको सिलिगुडी (पश्चिम बंगाल) पहुचाना था । जहा से इन दवाओ को पूर्वी भारत व बंग्लादेश में बेची जायेगी ।
Comments
Post a Comment