त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर क्लोनिंग कर पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर साईबर अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़ ।  एसपी द्वारा उत्तर प्रदेश में पहले साईबर अपराधी गैंग का कराया गया पंजीकरण, एटीएम की क्लोनिंग व कार्ड बदलकर बैंकों से पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर साईबर अपराधी गिरफ्तार
जनपद आजमगढ़ सहित उ0प्र0 के विभिन्न जिलो में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग तथा एटीएम कार्ड बदलकर मासूम जनता के बैंक खाते से पैसा निकालने की शिकायते विगत काफी दिनों से लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के नेतृत्व में साईबर सेल व स्वाट प्रभारी तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर यथा शीघ्र उक्त गैंग का खुलासा व गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। 
इसी अभियान में कार्यवाही करते हुए दिनांक-17.06.2020 को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराहीयान व SOG प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह मय टीम व का0 म
नीष कुमार सिंह साइबर सेल को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सुरहन तिराहे पर संदिग्ध अवस्था मे खड़े है अपराधी किस्म के प्रतीत होते है कही जाने की प्रतीक्षा मे है यदि गिरफ्तार न किये गये तो अवश्य ही कोई संगीन घटना घटित कर देगें । उक्त सूचना पर विश्वास कर समस्त पुलिस बल व मुखबिर के साथ रवाना होकर सुरहन तिराहे पर पहुँचकर मुखबिर निशादेही पर वहाँ खड़े 05 संदिग्ध व्यक्तियों की ओर पुलिस बल आगे बढ़ी तो वे लोग भागने का प्रयास किये परन्तु वहाँ खड़े पाँचो व्यक्तियों को मौके पर आवश्यक न्यूनतम बल प्रयोग कर आज समय करीब 07.30 बजे पकड़ लिया गया । जिनका नाम पता पूछते हुए जमातलाशी ली गयी तो अपना नाम क्रमशः 1. नवीन गौतम पुत्र सोचन गौतम सा0 भादो थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़, 2.शिवम पुत्र रामरतन सा0 सुरहन थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़, 3.प्रवेश पुत्र रामअजोर सा0 नौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, 4. सिकन्दर राजभर पुत्र मंजू सा0 सुरहन थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़, 5. अविनाश पुत्र रमेश सा0 बस्तीकपूरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताये । जिनके कब्जे से विभिन्न बैंकों कुल 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए साथ ही साथ उनमें से एक प्रवेश पुत्र रामअजोर उपरोक्त के पास से 315 बोर का नजायज तमंचा व जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होने अलग-अलग व एक साथ बताया कि हमलोग बैंको के खाता दारों का एटीएम कार्ड बदलकर व कार्ड की क्लोनिंग कर उनका पैसा निकाल लेते है तथा आपस हिस्सा बाँट लेते है। एटीएम कार्ड बदलने व क्लोनिंग करने के लिए हममे से कुछ लोग बाहर खड़े होकर रैकी करते है तथा कुछ लोग मुँह पर गमछा बाँधकर ग्राहक के पीछे एटीएम लाइन में खड़े हो जाते है तथा धोखे से मदद करने के बहाने कार्ड बदल लेते है और ग्राहक के पासवर्ड देखकर एटीएम से पैसे निकाल लेते है। इसी तरह हमलोगों का गैंग एटीएम क्लोनिंग करके भी ग्राहकों के पैसे उनके बैंक खाते से निकालते है।  हमारे गैंग में कुल 24 सदस्य है तथा हमारे गैंग का लीडर नवीन गौतम पुत्र सोचन गौतम है। जिसके निर्देशन पर हमलोग आजमगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एटीएम बदलने व क्लोनिंग करके पैसा निकालने का कार्य करते है।  

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या