स्व0 रामविलास पासवान को पद्मभूषण सम्मान मिलने से कार्यकर्ताओं में हर्ष -शिवमोहन शिल्पकार


आजमगढ़ 
। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से यह बताया है कि लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम जनमानस एवं वंचित शोषित वर्गों के बीच में हर्ष उल्लास व्याप्त है इसका मुख्य कारण है कि लोजपा के संस्थापक एवं देश के गौरवशाली भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान जी को मरणोपरांत पदम भूषण देकर सम्मानित किया गया स्वर्गीय पासवान जी को यह सम्मान देश के महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा दिया गया जिससे देश में उन वर्गों के बीच कर्तव्य निष्ठा का आज जगह है जो अपने कर्तव्य निष्ठा के बदौलत देश में अपनी पहचान बनाते हैं वह सदा ही स्मरणीय होते हैं जिस प्रकार देश के आम जनमानस को निरंतर उनके अधिकारों दिलाने का प्रयत्न स्वर्गीय पासवान जी किया करते थे वह अपने आप में एक इतिहास है उसे दोहराने के लिए शायद ही कोई इस धरती पर आए इस देश के लिए गरीब शोषित वंचित वर्गों के लिए दूसरे अंबेडकर के रूप में स्थापित हुए थे हम लोग सदा जीवन उनका स्मरण करते रहेंगे और उनके सदा आभारी रहेंगे आने वाले देश की नहीं विश्व की पीढ़ियां उन्हें याद करेंगे हम लोक जनशक्ति पार्टी के साथ गरीब शोषित वंचित वर्गों की तरफ से मीडिया बंधुओं के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी से यह मांग करते हैं कि स्वर्गीय राम विलास पासवान जी को भारत रत्न दिया जाए और देश के संसद भवन में उनका चित्र एवं प्रांगण में कांस्य की मूर्ति स्थापित की जाय‌ और भारतीय डाक टिकट जारी किया जाए साथ ही साथ उनके जन्मदिन के अवसर पर संघर्ष दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए पाठ्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या