पौध रोपड़ को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता कें बैठक सम्पन्न
आजमगढ। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में 05 जुलाई 2020 को पूरे जनपद में एक साथ 4288330 पौधों का रोपण किया जाना है, इसके परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कल शाम तक सभी विभाग अपने-अपने आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष नर्सरी से पौधों का उठान कर लें। इसी के साथ ही साथ समस्त विभाग पौधा लगाने के लिए 08 बजे, 10 बजे, 2 बजे एवं 4 बजे तक नोडल अधिकारियों के माध्यम से लगाये गये पौधों की सूचना कन्ट्रोल रूम देंगे।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जितने भी व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये है, उसके पासे 1-1 सहजन का पौधा लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सीवीओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थालों पर पौधरोपण करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment