पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवणी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा चलाये जा रहे गैंगेस्टर के अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.07.2020 को प्र0नि0 विनोद कुमार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0-159/20 धारा 376 भादवि 3(2)5 एससी/एसटी व ¾ पाक्सो एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त जो दुबरा बाजार में मौजूद है कही जाने की फिराक में कि इस सूचना पर विश्वास कर एसएचओ मय हमराही फोर्स मुखबीर के दुबरा बाजार आये। मुखबिर दूर से ही इशारा करके हट बड गया दुबरा बाजार में एक व्यक्ति खड़ा होकर वाहन का इन्तजार कर रहा था कि जैसे ही उसके नजदीक पहुंचे कि व सकपका कर भागना चाहा कि हमराही फोर्स द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल बिन्द पुत्र रामअवध बिन्द निवासी ग्राम लिलाई थाना बरदह आजमगढ बताया चूंकि अभियुक्त उपरोक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त है जिसे अपराध का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 06.00 बजे सुबह गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment