प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिलाधिकारी गम्भीर
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं शहर क्षेत्र में जल भराव दूर करने के सम्बन्ध में सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु जो सूची उपलब्ध करायी गयी है, उसमें कम से कम 25 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों को रोजगा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, उससे ज्यादा भी रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के सभी निर्माण खण्डों के एक्सीयन को निर्देश दिये कि शहर क्षेत्र में जो भी सड़कें हैं, उन सड़कों के किनारे झाड़ियों को साफ करायें और अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में स्वयं जाकर सड़कों पर जो गड्ढ़े हैं, जहाॅ पर जल जमाव हो रहा है, वहाॅ पर पानी निकासी करने की व्यवस्था एवं गड्ढ़ों को ठीक करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद सहित समस्त संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment