अर्थव्यवस्था में बहुमुखी, चहुमुखी विकास के लिए ..तरह तरह के पैकेज का इन्तजाम किया जा चुका है-येागेश विश्वकर्मा

          आजमगढ़।  विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान-आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष योगेश विश्वकर्मा जी के आवास पर पदाधिकारियों की मीटिंग रखी गई जिसमें विश्वकर्मा समाज में फैले बेरोजगारी को लेकर चर्चा की गई और चर्चा में यह निर्णय लिया गया की जब तक लाक डाउन पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता तब तक हम अपने समाज के लोगों को जो गरीब तबका आर्थिक रूप से कमजोर है उनके भरण पोषण के लिए विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान के पदाधिकारी यथासंभव मदद करने के लिए आगे आते रहेंगे और साथ में ही लोकल फॉर ग्लोबल के ऊपर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा देश को समृद्धि, गौरवशाली राष्ट्र बनाने के लिए देश की अर्थव्यवस्था में बहुमुखी, चहुमुखी विकास के लिए तरह तरह के पैकेज का इन्तजाम किया जा चुका है.. और‌ अपने संबोधन में कहा  कि "लोकल को ग्लोबल" बनाने के लिए लोकल सामानों पर फोकस करना होगा ! जो आज ब्रांड है वह कभी लोकल हुआ करते थे ...लोकल लोगों ने ही उसे ग्लोबल बनाया |
             हमें अपने देश की अर्थव्यवस्था में चार चांद लगाने के लिए " मोदी जी " के साथ .. उनके कही हुई बातों पर अमल करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में सहयोग करना होगा | 
          खासकर हमारा विश्वकर्मा समाज अपने व्यवसाय को ,अपने कारोबार को ..एक नई ऊंचाइ  तक ले जाने के लिए ,...मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए .. दृढ़संकल्पित होकर ,कृत संकल्पित होकर.. बिना डरे ,बिना झिझक, ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने के लिए यह प्रण करना होगा कि हम भी एक गलोबल ब्रान्ड बनेगें  यही मौका है अपने लोकल ब्रांड को ग्लोबल ब्रांड बनाने का ..
      आप के हाथ में हुनर है उसको एक कंपनी के रूप में व्यवस्थित करिए... संगठित करिए अपने कला को पूरे दुनिया में एक पहचान दीजिए || 
          इसी के साथ मैं सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब विश्वकर्मा वंशजों द्वारा बनाई गई हर एक वस्तु विदेशों में जाकर हिंदुस्तान का नाम रोशन करेगी । इसलिए आप लोग विश्वकर्मा समाज को यह एहसास दिलाए की आप मजदूर नहीं हो आप एक अभियंता (इंजीनियर) हो ..हमारा वंशज शुरू से ही इंजीनियर रहा है इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए | इसी क्रम में जिला महामंत्री कीर्तिमान विश्वकर्मा ,राजेश विश्वकर्मा, रामेश्वर शर्मा, आशीष विश्वकर्मा, कुंदन, अनूप, राहुल शर्मा ,प्रहलाद प्रजापति ,विशाल विश्वकर्मा ,चंदन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या