A.T.M.मे घुसकर लगभग 16 लाख रूपया मौजूद चोरी करने का प्रयास करने वाला अभियुक्त पुलिस की सतर्कता से गिरफ्तार
आजमगढ़। अभियुक्त द्वारा दिनांक 29/30/-06-2020 की रात मे सेन्ट्रल बैक आँफ इण्डिया शाखा अशरफिया यूनिवर्सीटी मे लगा ए0टी0एम0 मे घुसकर ए0टी0एम0 मशीन तोडकर पैसा चोरी करने का प्रयास किया । परन्तु काफी प्रयास के बाद भी ए0टी0एम0 को तोडकर पैसा चोरी करने मे सफल नही हो पाये । शाखा प्रबन्धक की तहरीरपर थाना मुबारकपुर पर मु.अ.स. - 115/2020 धारा 379,511,427 भादवि पंजीकृत कराया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज दिनांक 30.6.2020 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के कुशल नेतृत्व मे मुबारकपुर व आस-पास के थानो पर आये दिन हो रही चोरी के रोकथाम के दौरान प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा सेन्ट्रल बैक अशरफिया यूनिवर्सीटी के ए0टी0एम0 के पास से ए0टी0एम0 की मशीन को तोडकर पैसा निकालने करने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया गया । जिससे ए0टी0एम0 मे रखे करीब 16 लाख रूपये पुलिस की सतर्कता से चोरी होने से बचाया गया । मु0अ0सं0-115/2020 धारा-379,511,427 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू उर्फ गोपाल विश्नकर्मा पुत्र हरिशंकर विश्वकर्मा निवासी आसेपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद-मऊ को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गोलू उर्फ गोपाल विश्वकर्मा द्वारा साइकिल से मोहम्मदाबाद- मुबारकपुर आया तो देखा कि ए0टी0एम0 के आस पास कोई गार्ड नही है । तो कि इससे अच्छा चोरी करने का मौका नही मिलेगा । इसके एक सप्ताह पहले अभियुक्त मुबारकपुर आकर ए0टी0एम0 के आस पास घुमकर देखा था जो एकान्त मे था इसके दो दिन पहले भी अभियुक्त आकर रेकी किया था आज शाम को मुबारकपुर आकर ए0 टी0 एम0 के आस पास घुमने के पश्चात समय करीब 9.30 बजे दो व्यक्ति आए पैसा निकालकर चले गये तब मै देखा कि सुन सान हो गया है । अब कोई आ जा नही सकता है । तब मै ए0 टी0 एम0मे घुसकर सटर निचे गिरा दिया व पेंचकश व लोहे की राड से ए0टी0एम0 मशीन को तोडने लगा गोलू उर्फ गोपाल ने सोचा की इसी मे पैसे भी रखे होगे लेकिन काफी तोडफोड के बाद भी पैसे नही मिले तब तक पुलिस आग गयी और गोलू उर्फ गोपाल को पकड लिए जामा तलाशी के दौरान एक अदद कट्टा .315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर का बरामद हुआ तथा ए0टी0एम0 मशीन के पास से ए0टी0एम0 मशीन को तोडने मे प्रयुक्त किया गया एक अदद पेचकश एक अदद हथौडा व एक अदद छेनी बरामद हुआ । पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि मोहम्दाबाद थाने के मु0अ0स0--103/2020 धारा 379,411,413 भा0द0वि0 मे ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले मे जेल गया था जेल मे रहने के दौरान ही कई बडे बडे बदमाशो से मुलाकात हुई जो चोरी के ही आरोप मे बन्द थे उनके द्वारा बताया गया कि रोज-रोज चोरी करने से अच्छा है कि कही बैक / ए0टी0एम0 मे लम्बा हाथ मारो जिसमे ज्यादा पैसे मिलेगे । अभियुक्त गोलू उर्फ गोपाल इसी कारण ए0टी0एम0 मे चोरी करने घुसा था लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पैसा नही मिल पाया और पुलिस द्वारा गोलू उर्फ गोपाल विश्वकर्मा को पकडा गया ।
Comments
Post a Comment