5-15 हजार रूपये के ईनामियां 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ। दिनांक 30.06.20 की रात्रि से दिनांक 01.07.20 के सुबह तक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये गये अपराध एंव अपराधीयो , वांछित वारण्टी इनामिया के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 शेर सिंह तोमर मय हमराहीयान के वांछित वारण्टी व इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुड़ियार ईदगाह पर मामुर थे कि मुखविर खास ने आकर बताया कि मु0अ0सं0 110/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित/ इनामिया अभियुक्तगण 1. अबरार अहमद पुत्र स्व0 अली अहमद उम्र करीब-41 वर्ष 2. मोहम्मद कैफ पुत्र अबरार अहमद उम्र करीब 19 वर्ष साकिनान- मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़ ग्राम नियाउज में अपने रिस्तेदार सरवर के घर पर बैठ कर आपस मे बातचीत कर रहे है कि मुखविर खास की सूचना पर विश्वास करके ग्राम नियाउज सरवर के घर पहुच कर इनामिया अभियुक्तगण 1. अबरार अहमद पुत्र स्व0 अली अहमद उम्र करीब-41 वर्ष 2. मोहम्मद कैफ पुत्र अबरार अहमद उम्र करीब 19 वर्ष साकिनान- मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़ 15000/- 15000/- रूपये के इनामिया अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।
Comments
Post a Comment