लोटस अस्पताल में एक डाक्टर कोरोना संक्रमित-ए.के. मिश्र
आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने लोटस अस्पताल आजमगढ़ के प्रबन्धक को निर्देश दिये कि लोटस अस्पताल में एक डाक्टर के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर इनके द्वारा किन-किन वार्डों में मरीजों को देखा गया है, या जहाॅ-जहाॅ रूके हैं, उस होल्डिंग एरिया को तत्काल 24 घण्टे के लिए बन्द कराते हुए 12 घण्टे के अन्तराल पर 01 प्रतिशत हाइपोक्लोराइड सलूशन से उ0प्र0 सरकार कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सेनेटाइज करायें एवं तत्पश्चात 70 प्रतिशत एल्कोहल से बेड, खिड़की एवं अन्य सभी उपकरण को भी सेनेटाइज करायें। इसी के साथ ही साथ ऐसे सभी कर्मियों को जो कोरोना संक्रमित डाक्टर के डायरेक्ट कन्टैक्ट (02 मीटर से कम दूरी एवं 15 मिनट से अधिक) तक रहे हों, को हाई रिस्क चिन्हित करते हुए उन्हें कोरेन्टाइन करें एवं तत्काल उनका आईटीपीसीआर की जाॅच करायें।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि पूर्व पे्रषित सैम्पल्स में से 09 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति टुण्डवल, मुरादाबाद आजमगढ़, 01 व्यक्ति अलाउद्दीनपुर हब्बीगंज फूलपुर, 01 व्यक्ति चमराडीह मुड़िहार फूलपुर, 02 व्यक्ति तिलकपुर आमजगढ़, 01 व्यक्ति बगावर शेफूपुर, 01 व्यक्ति मदनापार रामपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति उदयभानपुर, गुजरपार मुबारकपुर तथा 01 व्यक्ति तहबरपुर का रहने वाला है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमेन्टजोन जोन घोषित होगा।
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 242 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 64 एक्टिव केस हैं, 171 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
Comments
Post a Comment