विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

        आजमगढ़। को जिला अस्पताल -आजमगढ़ में विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज के कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक अग्रणी योगदान का परिचायक बन कर सारे पदाधिकारी गण एक-एक करके  जिला महामंत्री - कीर्तिमान विश्वकर्मा की अगुवाई में ब्लड बैंक के माध्यम से समाज सेवा के लिए  रक्तदान किया गया इस उपलक्ष में विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान - आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष - योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा समाज हर वर्ग को जीवन उपयोगी वस्तुएं देने के साथ-साथ मानव जीवन को सुख समृद्धि देने का काम किया है... जिन विश्वकर्मा वंशजों ने अपने खून पसीने से पत्थर को तराश कर भगवान बना दिया हो ऐसे विश्वकर्मा वंशियों के योगदान को समाज हमेशा याद करेगा लेकिन आज विडंबना है हमारे समाज का कि आज भी हमारा समाज अपने औजार को हथियार नहीं समझा अगर समझ लिया होता तो एक योद्धा के रूप में इतिहास रच रहा होता ..लेकिन हमारे पूर्वजों ने समाज को सजाने और संवारने के साथ-साथ सुख सुविधाएं प्रदान करने का काम किया लेकिन मैं कभी-कभी आहत हो जाता हूं कि हमारे समाज के ऊपर जब कोई अत्याचार करने लगता है ...हमारे समाज की बात जब कहीं सुनी नहीं जाती ...तब यही सोच दिल में उठती है कि क्यों ना हम अपने औजार के बारे में सोचे क्योंकि इतिहास उन्हीं का लिखा गया है जिन्होंने अपनी रक्षा के लिए उसे शस्त्र के रूप में प्रयोग किया है... इसी क्रम में जिला सचिव -रवि प्रकाश विश्वकर्मा ,जिला उपाध्यक्ष- रामेश्वर शर्मा एवं राजेश विश्वकर्मा ,आशीष विश्वकर्मा, जिला संगठन मंत्री - अनूप विश्वकर्मा दिनेश प्रजापति, रमेश ठठेरा, प्रहलाद शर्मा ,राहुल वर्मा, शशांक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या