पार्टी पूरे उत्तर पदेश में सदस्यता अभियान चलाने का काम करेगी-रजनीश त्रिपाठी
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश सचिव रजनीश त्रिपाठी ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पार्टी पूरे पदेश में सदस्यता अभियान चलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया गया है कि सदस्यता अभियान को गति देने के लिये तैयार हो जाय।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, समाजसेवी, दुकानदार, जनप्रतिनिधि आदि ने बढ़ चढ़ काम करते हुए पीड़ित लोगों की मदद की है। वही प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने और उन्हें गंतव्य स्थल तक पहुंचाने में सहयोग रहा है, ऐसे में उनका भी सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।
प्रदेश सचिव रजनीश त्रिपाठी ने बताया की आने वाले विधानसभा सभा चुनाव में हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। आने वाले में चुनाव में ज्यादा प्रचार प्रसार डिजिटल मोड में होने की संभावना है। इसलिए आमजनों को इसके बारे में जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान शुरू हो गया है इसके लिये
श्री त्रिपाठी कहा कि सदस्यता अभियान में किसी प्रकार की कोई दिक्क्त कार्यकर्ताओं के सामने आती है तो वह मेरे मोबाईल नम्बर 9125539029 कभी भी बात कर सकते हैं। , उन्हें किसी प्रकार की सहायता सुविधा चाहिए तो वह तुरन्त पार्टी द्वारा प्राप्त कराया जायेगा।
Comments
Post a Comment