थाना बरदह क्षेत्र के घर में घूस कर महिला के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़़। दिनांक 20.07.2020 को श्रीमती मन्दाकिनी गिरी पत्नी अनिल गिरी सा0 दरियापुर बसही थाना बरदह जनपद आजगमढ द्वारा थाना बरदह पर शिकायत दर्ज करायी कि दिंनांक 16.07.2020 को मेरे पड़ोस के विकास गिरी पुत्र रामआसरे गिरी निवासी ग्राम दरियापुर बसही थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा रात्रि 1 बजे के घर मे मेरे साथ छेडखानी किया गया । जिसके संबंध मे मु0अ0स0-175/2020 धारा 354,452 भादवि बनाम विकास गिरि पुत्र रामआसरे गिरी ग्राम दरियापुर बसही थाना बरदह आजमगढ के पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बरदह को उक्त प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में आज दिनांक 21.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक बरदह के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्तलाल मय हमराह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0स0 175/2020 धारा 354,452 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त विकास गिरि पुत्र रामआसरे ग्राम दरियापुर बसही थाना बरदह आजमगढ को उसके घर से समय 8.45 बजे सुबह गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त दिनांक 16.07.2020 को 1 बजे रात मे मन्दाकिनी गिरी के घर मे घुस कर छेडखानी किया है । अभियुक्त द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया गया ।
Comments
Post a Comment