पुलिस की सक्रियता से अपराधियों के छूटे छक्के


          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़, व आदर्श आचारसंहिता के पालन हेतु चलाये गये अभियान के दौरान,थाना 151 सी0आर0पी0 में 40 व्यक्तियों का चालान किया गया। 
पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में चलाये गये इस अभियान से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि आाजमगढ़ जिले की कमान संभालने वाले त्रिवेणी सिंह के साहसिक कारनामों से अपराधियों ने खुद को या तो अपराध छोड़ दिया या फिर जिला छोड़कर फरार हो गये अपने पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिये पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने हर उस तरकीब का इस्तेमाल किया जिससे उनके जवानों का मनोबल कायम रह सकें। परिणामतः कोरोना काल में उनके देख-रेख में पुलिस के जवानों ने सराहनीय कार्य कर जनता को  यह भरोसा दिलाने में कामयाब रहे पुलिस जनमित्र के रूप में काम कर रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या