थाना-रौनापार द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ । दिनांक 19.07.2020 को श्री रमेशचन्द्र साहनी पुत्र स्व0 सीताराम निवासी आराजी देवारा नैनीजोर (नई बस्ती) थाना रौनापार जनपद आजमगढ ने थाना रौनापार पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 29.06.2020 की रात्रि में मेरे दरवाजे से मेरी मोटरसाईकिल नं0- MH 04 DU 2302 किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 142/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई ।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2020 को थानाध्यक्ष रौनापार उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव मय हमराहियान के चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 142/2020 धारा 379 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ में वांछित अभियुक्त गुलफाम हाशमी पुत्र सेराजुद्दीन हाशमी सा0 आराजी देवारा नैनीजोर (नई बस्ती) थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को करखिया तिराहे से समय लगभग 11:55 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
पुछताछ का विवरण-अभियुक्त द्वारा पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 29.06.2020 को रात्रि में लोगो के सोने का फायदा उठाकर गाड़ी चुरा लिया गया और उसी गाड़ी को बेचने की फिराक में उधर उधर धूम रहा था ।उसी दौरान पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।
Comments
Post a Comment