सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

           


 
आजमगढ़। थाना बरदह द्वारा  चेकिंग संदिग्ध वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त की जा रही थी  कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि सामूहिक बलात्कार से सम्बन्धित वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त विक्कू राजभर महुजानेवादा में मौजूद है कहीं जाने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 मय हमराहियान मय मुखबीर मय वाहन सरकारी के महुजा मोड से कुछ दुर पहले ही मुखबीर खास एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट बढ गया। हम पुलिस वाले एकाएक महुजा तिराहे पर खडे व्यक्ति के पास जैसे ही पहुंचा कि हम पुलिस वालों को देखकर मार्टिनगंज रोड की तरफ तेज कदमों से चलने लगा कि हम पुलिस वालों ने घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर 50 कदम मार्टिनगंज की तरफ जाते जाते पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया अपना नाम 1. विक्कू उर्फ विपुल राजभर पुत्र विरजू राजभर साकिन ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष बताया। भागने का कारण बताया कि साहब मेरे चाचा सोचन राजभर पुत्र दुखी राजभर जो नेवासा पर ग्राम चौकी पिलखुआ थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर में रहते है। अपने चाचा के घर आता जाता हूँ दिनांक 25.12.2020 को मै अपने चाचा सोचन राजभर के घर गया हुआ था। कि मेरा दोस्त सोनू राजभर पुत्र सुखराम राजभर जो उसी गाँव का ही है। मुझसे मेरी मोबाइल मांगकर ले गया था। और कहा कि अभी लाकर देता हूँ। दिनांक 25.12.2020 को जो घटना प्रेमबालिका के साथ हुई थी उसका वीडियो सोनू द्वारा मेरे मोबाइल फोन से बनाया था। साहब बाद में जब मुझे मोबाइल दिया तो वही वीडियो गल्ती से मुझसे वायरल हो गया था। जिसको कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 12.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। तथा उसके कब्जे से बरामद मोबाइल गवाह के समक्ष कब्जा पुलिस में लेकर एक सफेद कपडे में रखकर सील सर्व मोहर कर नमूना सील तैयार किया अभियुक्त विक्कू उर्फ विपुल राजभर पुत्र विरजू राजभर साकिन ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष को समय करीब 12.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। 
        पूछताछ का में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया उसके दोस्तो द्वारा दिनांक 25.12.2020 को समय 7 बजे शाम को अपना घर दिखाने हेतु प्रार्थिनी को ग्राम चौकी (पिलखुआँ) थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ले जाकर सभी साथ मिलकर दुपट्टे पर कुछ छिड़ककर मुँह पर लगाकर मदहोश करके बलात्कार कर मेरे मोबाइल से अश्लील विडियों बनाकर वायरल किया गया। 


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या