मनीष यादव के नेतृत्व में बूढ़नपुर में शिवपाल सिंह यादव का हुआ भव्य स्वागत
आजमगढ़। विधानसभा अतरौलिया बूढनपुर में जिला कोषाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में किसानों मजदूरों गरीबों मजलूमों असहायों पीडितों शोषितो वंचितों दलितों के मसीहा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव के आगमन पर उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
मनीष यादव के भव्य स्वागत से अभिभूत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मनीष यादव के उज्जवल भविष्य का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा के माध्यम से किसानों, मजदूरों, नौजवानों को जागरूक कर भाजपा सरकार की नाकामियां बताने में कामयाब रहें हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नारा दिया था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। अगर नारे को मूर्तरूप देना था तो सरकार को सबका साथ देना चाहिए था लेकिन किसान हो, नौजवान हो या फिर व्यापारी सभी दुखी हैं। देश में रोजगार पूरी तरह खत्म हो चुका है। विकास कहीं हो नहीं रहा है और अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। यहां तक कि मानइस में चली गई है।
श्री यादव ने यह भी कहा कि जीएसटी लगाते समय सरकार ने कहा था कि देश में एक कर लगेगा लेकिन न जाने कितने कर लगा दिए। इसी बीच, देश में वैश्विक बीमारी कोरोना फैल गई। जिसके चलते लाखों लोगों को अपने रोजी-रोजगार से हाथ धोना पड़ा। सरकार की गलत नीतियों के चलते हजारों ने अपनी जान गवा दी, लोगों को भूखे मरने पर मजबूर होना पड़ा। पीएम ने थाली बजवाई तो लोगों ने थाली बजाई, मोमबत्ती जलाने को कहा तो मोमबत्ती जला दी लेकिन कोरोना नहीं गया। बल्कि सरकार के गलत निर्णय के कारण फैक्ट्रियां बंद हो गईं, रेल बंद कर दी गई। उसकी वजह से इस महामारी के बीच मजदूरों को हजारों किमी पैदल चलन पड़ा और यह बीमारी पूरे देश में फैल गई।
इस मौके पर देवनाथ यादव, वंशराज यादव उर्फ वंशू, देवनाथ गोड़ राजबहादुर, राजबहादुर सिंह, सोनू यादव, दिनेश यादव पूर्व प्रदान, संतोष यादव संजीव मिश्रा, बिद्रेश यादव, रामनरायन यादव, प्रदीप यादव, संदीप यादव, रामचन्द्र यादव, नन्दलाल यादव, बबलू यादव पूर्व प्रधान, सतीश सिंह, संजय दाड़ी जंगबहादुर आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment