नौजवान उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर-शशांक शेखर सिंह पुष्कर


        आजमगढ़। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने रविवार को अपने 6 दिवसीय दौरे पर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र व सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क व भ्रमण किया। सगड़ी विधानसभा के अंतर्गत महाराजगंज चौक पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अखिलेश मिश्र के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परशुरामपुर सरैया सोनू कुमार, बिलरियागंज रवि प्रकाश व मालटाड़ी के चुनहुआ चौराहे पर छात्र नेता मोनू यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर का जोरदार स्वागत किया गया। वही सगड़ी विधानसभा के बघावर चौक पर समाजसेवी उधम सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। सगड़ी विधानसभा के अंतर्गत महुला गढ़वल बांध का निरीक्षण करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने अजगरा मगर्वी मे उत्तर बेलारिया ढाला से लगभग डेढ़ दर्जन गांव को जोड़ने वाली टूटे पुल की दुर्व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जनसंपर्क के दौरान नैनिजोर,रौनापार, करमैनी बाजार समेत लगभग दो दर्जन गांव में जनसंपर्क कर सोमवार को सगड़ी विधानसभा के अंतर्गत नवोदय नगर जीयनपुर में विधानसभा के युवा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन एवं कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा व संवाद कार्यक्रम के माध्यम से नौजवानों,संभ्रांतजनो, विद्वतजनों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों की भूमिका व भागीदारी को लेकर तमाम गोष्ठियों व परिचर्चा होती रही लेकिन नौजवानों की भूमिका को महज वोट बैंक और प्रचार तंत्र तक ही सीमित रखा गया और भागीदारी के नाम पर देश की आबादी के 65 से 70 प्रतिशत नौजवानों को राजनैतिक लाभ के दृष्टिकोण से जातिगत व धार्मिक उन्माद पैदा कर नौजवानों की ऊर्जा का दुरुपयोग किया गया जिसका परिणाम रहा कि अभी तक युवाओं की कोई नीति नहीं बन पाई,ना ही युवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर कोई आयोग, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना बन पाई लिहाजा देश का नौजवान बीटेक,एमटेक, एमसीए,B.Ed, एमबीए जैसी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। नौजवानों की योग्यता का अपमान करते हुए आउटसोर्सिंग जैसी कुप्रथा के माध्यम से बधुआ मजदूर बनाया जा रहा है। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच का स्पष्ट मानना है कि प्रतियोगी परीक्षाएं निशुल्क एवं रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता तथा प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही यदि योग्यता के आधार पर रोजगार सृजन की व्यवस्था की जाए तो व्यापक स्तर पर बेरोजगारी पर लगाम लगाया जा सकता है तथा देश की सामाजिक, शैक्षिक,आर्थिक व राजनैतिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सशक्त भारत समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी अथवा योग्यता व क्षमता के आधार पर लघु उद्योग, मध्यम उद्योग, गृह उद्योग, भारी उद्योग के माध्यम से रोजगार उन्नयन की दिशा में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर भविष्य की चुनौतियों से निपटा जा सकता है राजनीतिक पार्टियां सत्ता में रहते हुए लाखों रोजगार की बात करती हैं और विपक्ष में रहते हुए बेरोजगारी की बात लेकिन राजनीतिक दलों को बेरोजगारी जैसी महा समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कार्य योजना पर कार्य करने की मंशा नहीं है लिहाजा राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के बैनर तले प्रदेश एवं देश के नौजवानों को एकजुट होकर देश व प्रदेश के नौजवानों के भविष्य को संरक्षित करते हुए युवा आधारित नीति के तहत राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन व राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का गठन करके नौजवानों के प्रतिभा योग्यता के सम्मान के साथ साथ अभिभावकों को भी शोषण से मुक्त किया जा सकता है।। वर्तमान में नई पीढ़ी को राजनैतिक दलों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में निजीकरण जैसे अन्य मुद्दों का विरोध होना चाहिए।
        युवा कार्यकर्ता सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम को कई पंचायत प्रतिनिधियों एवं विद्वतजनों द्वारा संबोधित करते हुए संगठन के मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया वक्ताओं ने कहा कि आज राजनीतिक पार्टियां अपना राजनीतिक धर्म निभाने में विफल साबित हुई है लिहाजा नई पीढ़ी के नौजवानों को अपनी भूमिका व भागीदारी को संरक्षित कर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच की मुहिम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।। गांव -गांव युद्ध स्तर पर नौजवानों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या