आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएसी, नाव, गोताखोर एवं पुलिस तैयार-प्रमुख सचिव


             आजमगढ़ ।  जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण, श्री के0 रविंद्र नायक ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सगड़ी तहसील के गांगेपुर बांध एवं बरदहुआ नाला का आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को तटबंध सुरक्षित रखने एवं रेनकट को तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए । प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर जन एवं पशु हानि नहीं होनी चाहिएl उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र की जनता के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । प्रमुख सचिव ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए दूध एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए l उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एक मेडिकल एंबुलेंस 24 घंटे उपस्थित रहनी चाहिए lनोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव श्री के रविंद्र नायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की भौतिक जानकारी प्राप्त की । उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा एवं सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है l उन्होंने कहा कि पूरी तत्परता से जिला प्रशासन एवं बाढ़ खंड के अधिकारी लगे हुए हैं। 
             उन्होंने कहा कि गांव में पानी जाने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएसी, नाव, गोताखोर एवं पुलिस तैयार हैं l प्रमुख सचिव ने क्षेत्रवासियों से कहा कि आप सभी लोग निश्चिंत रहेंl उन्होंने कहा कि यदि कोई किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
            मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि बांध पूरी तरह सुरक्षित है l विभाग के अधिकारी लगातार अनुरक्षण कार्य कर रहे हैंl पानी के कटाव को कम करने के लिए जिपो ट्यूब एवं बालू की बोरी तथा पत्थर डाले जा रहे हैं l उन्होंने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि प्रभावित जनता को लाई, चना, गुड, आटा, दाल एवं शासन द्वारा निर्धारित सामग्री का वितरण किया जा रहा है । मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई है तथा रोस्टर के अनुसार ड्यूटी भी लगाई दी गई है l उन्होंने बताया कि पानी के लेवल में बढ़ोतरी होने पर तत्काल अलर्ट घोषित किया जाता है तथा जनता एवं पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाता है l निरीक्षण के दौरान एडीएम (एफ/आर), उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर एवं बाढ़ खंड के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या