थाना फूलपुर का टापटेन अपराधी 1 अदद तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ । वर्ष 2010 में अभियुक्त गंगादीन सोनकर द्वारा पुलिस पर हमला कर अपने आपराधिक जीवन की शुरूवात करके अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त होकर विगत 09 वर्षों से लगातार अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। जो आठ बार आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार होकर जेल गया है।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ को अपराध मुक्त किये जाने के मद्दे नजर अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़ श्री सिद्धार्थ कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में दिनाँक 7.6.2020 प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह तोमर मय हमराहियान द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र , रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन मुखबिर द्वारा दे गई सूचना के आधार पर मनरा गाँव के रेलवे फाटक से उत्तर करीब 20 कदम पर थाना स्थानीय के टाप टेन अपराधी गंगादीन सोनकर पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ को उसे पहने हुए पैन्ट की वायी जेब से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व पैन्ट की दाहिनी जेब से दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ दिनाँक 7.7.2020 को समय 19.40 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान मननीय न्यायालय किया गया।
Comments
Post a Comment