लूट व डकैती सहित जघन्य अपराध करने वाला थाना सिधारी का टाप-10 अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ । वर्ष 2016 में अपराधी अजय उर्फ पप्पू चौहान पुत्र रिखई चौहान सा0 गेलवारा थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा लूट की घटना कारित कर अपराध जगत में शुरूवात की गयी । तब से लगातार लूट व डकैती सहित कई जघन्य अपराध इसके द्वारा कारित किये गये। यह एक शातिर किस्म का लूटेरा है।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी व टाप 10 अपराधियो की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में श्री मान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व स0पु0अ0 /क्षेत्रधिकारी नगर श्री इलामारन जी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र व उ0नि0 हरिश्चन्द्र प्रसाद हमराहियान के साथ सघन चैकिंग व देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध कट्टा व कारतूस लेकर निजामाबाद के तरफ से आजमगढ आ रहा है किसी सगीन अपराध को अंजाम देने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर खास को साथ लेकर भदुली पुलिया जिनाद बाबा के पास आड़ में खड़े होकर इन्तजार करने लगे तभी एक व्यक्ति निजामाबाद के तरफ से भदुली पुलिया जिनाद बाबा के पास आते हुये दिखाई दिया जिसे मुखबिर खास ने इशारा करके चला गया कि साहब वही व्यक्ति है। हम पुलिस वाले जैसे ही आगे बढ़े देखकर भागने की कोशिश किया कि हम पुलिस वाले एक बारगी से दौड़ाकर भदुली पुलिया जिनाद बाबा के पास दिनांक 07.07.20 समय 23.00 बजे पकड़ लिया गया तलाशी से एक अदद अवैध कट्टा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अजय उर्फ पप्पू चौहान पुत्र रिखई चौहान सा0 गेलवारा थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष बताया । गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment