थानाध्यक्ष कप्तानंगज ने सद्भावना इण्टर कालेज पहुॅचकर दी छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी

        



आजमगढ़। सद्भावना इण्टर कालेज डींगरपुर आजमगढ़ में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अन्र्तर्गत कप्तानगंज थाना अध्यक्ष नदीम फरीदी द्वारा अपने समस्त अधीनस्त पुलिस कर्मियों के साथ पहुॅचकर छा़़त्राओं को मिशन शक्ति के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक बताते हुये जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी अपराधी या अवांछनीय तत्वों से डरने की किसी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं है। छात्राअें को अगर कोई अपराधी या अवांछनीय तत्वों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है या लालच देकर उनका शोषण किया जाता है तो वें निर्भय होकर इसकी जानकारी सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181, 112, 1090, 1098 पर सूचना दें
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के मुख्य उद्देश्यों में महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना और जनजागरूकता पैदा करना शामिल है। आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं और बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा करने वालों की पहचान उजागर करने के दृष्टिगत मिशन शक्ति के दूसरे चरण में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट पर कार्य किया जाना तय किया गया है। 
        उन्होंने यह भी कहा कि नारी आज सशक्त हो गयी है कि आज अन्तरिक्ष से लेकर भारतीय राजनीति में अपना स्थान बना चुकी हैं। जिसमें प्रमुख रूप से अन्तरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी, तथा राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल का नाम उल्लेखनीय है, जिनके आदर्शों पर चलकर सभी छात्राएं समाज में अपना नाम रोशन करें। 
        इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन मनीष यादव, प्रधानाचार्य कैलाश यादव, जंगबहादुर यादव, रामजीत यादव (अध्यापक), कुसुम सिंह (अध्यापिका), बृजराज यादव (अध्यापक), दुर्गेश यादव, अमन सिंह, बीरबल राम, मदन सोनी, प्रमोद कुमार, सहित कालेज परिवार के अनेकों लोग मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या