दो राशि गोवंशी बछड़े के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

                 आजमगढ़। उ0नि0 रामकृपाल सोनकर मय हमराही के थाना हाजा से प्रस्थान कर क्षेत्र मे मामुर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की दो व्यक्ति दो गोवंशी बछड़ा लेकर मड़ना गांव की तरफ से आशनाय राह से रेड़हा की तरफ जा रहे है मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराहियान मय जीप सरकारी के मुखबीर खास को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये रास्ते से होते हुए मड़ना से चांदनी चौक जाने वाली सड़के से ग्राम मड़ना से कुछ दूर चलकर गाडी को झाड़ में खड़ी करके खेतो की फसल की आड में छिपकर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय बाद दो व्यक्ति दो राशि गोवंश लेकर आते दिखाई दिये। मुखबीर खास इशारा करके हट बढ़ गया। जब दोनो व्यक्ति कुछ पास आये तो दोनो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति वछडो को छोड कर भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेर घार कर पकड़ लिये गये। पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम सलमान मन्नी S/O मोसिन नि0ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजगमढ़ तथा दूसरे ने अपना नाम जुबेर S/O इस्तियाक नि0ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बताए तथा 02 राशि बछड़े बरामद हुए। अभियुक्तों ने बछड़ो के बारे मे बताया कि हम लोग इनको बेचने के लिए ले जा रहे है। पकड़े गये व्यक्तियो का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3/5/क(6)5(ख)/8(1) गोवध निवारण अधिनियम संसोधन 2020 का दण्डनीय अपराध है कि बोध कराते हुए समय समय करीब 3.35 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
        गिरफ्तार अभियुक्तगण सलमान मन्नी व जुबेर से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग क्षेत्र से बछडा व अन्य गोवंशी जो छुट्टा घमते रहते है एक स्थान पर इकट्ठा करके उन्हे पिकप मे लाद कर दूर ले जा कर बेचकर अपनी जीवन वापन करते है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या